The Undertaker & Giant Gonzalez: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने हाल में अपने पॉडकास्ट के दौरान रेसलमेनिया (WrestleMania 9) में मैच को याद किया और बातें साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे उनके विरोधी ने एक गलती कर दी थी, जिसकी वजह से वह नाराज हो गए थे और उन्होंने उनपर असलियत में अटैक किया था।
द अंडरटेकर यहां पर जायंट गोंजालेज की बात कर रहे थे। टेकर ने बताया कि कैसे गोंजालेज के एक अटैक से उनका पारा चढ़ गया था। फिनॉम ने बताया कि उन्होंने किसी की बात सुने बिना उनपर अटैक जारी रखा था। उनका यह व्यवहार बैकस्टेज भी जारी रहता लेकिन लोगों ने उन्हें वहां रोक लिया था। द अंडरटेकर ने Six Feet Under with Mark Calaway पर कहा,
"वह बेहद जल्दी का दिन था। हम ब्रेक से पहले ही शुरू हो गए थे। बेल बजी और पांच सेकेंड्स भी नहीं हुए थे कि मैं अंत तक हर तरफ कूद रहा था, ताकि मैं उनको वह मॉन्स्टर और किलर दिखा सकूं, जो कि वह थे। पांच सेकेंड हुए और वह मुझे नीचे की तरफ लेकर गए कि तभी मेरी गर्दन के पीछे एक क्रैक सा महसूस हुआ। उसके बाद मुझे स्टिंगर्स हो रहे थे, लेकिन जैसे ही जान वापस आई, मैं बदल गया।"
"मैं पलटा और फिर मैंने उनपर असलियत में अटैक कर दिया। उन्हें कुछ पता नहीं था। मैंने उनपर इतनी जल्दी और इतनी बार अटैक किया कि उनके पास खुद की रक्षा करने का कोई मौका नहीं था। वह पीछे की तरफ झुके लेकिन मैं जारी रहा। मैं देख पा रहा था कि जॉर्ज, द एनिमल स्टील, जो कि एक एजेंट थे, वह चिल्ला रहे थे कि रूक जाओ, रूक जाओ। मैं रिंग से बाहर आया क्योंकि वह काउंटआउट था और उनके वापस आने का इंतजार करने लगा। वह वापस आए,वह काफी परेशान थे और लोगों ने मुझे रोक लिया था। मैं आपा खो बैठा था। मुझे बाद में बुरा लगा। वह जो कर सकते थे, उसमें उनकी अपनी लिमिट थी, पर मैं उनसे ऊब गया था।"
द अंडरटेकर ने WWE के WrestleMania XL में नजर आने से जुड़ी बात बताई
द अंडरटेकर ने हाल में Busted Open Radio पर नजर आते हुए बताया कि आखिरकार किस तरह से वह WrestleMania XL की नाईट 2 में हुए रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच के दौरान नजर आए थे। उन्होंने बताया कि इससे जुड़ी बातचीत के समय उनका पहला सवाल क्या था और उन्होंने क्या पूछा था। उन्होंने कहा,
"मैंने सोचा यह तो अच्छा है। मैंने कहा कि क्या सब लोग इसके लिए राजी हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि आप दो साल तक बिल्ड किए गए किसी काम में एक डिस्ट्रैक्शन का रिस्क ले रहे हैं। यह मेरा पहला सवाल था।"