WWE में The Rock के डेब्यू पर The Undertaker की कैसी रही थी प्रतिक्रिया? दिलचस्प बयान देते हुए किया खुलासा

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के भाई को लेकर दिग्गज ने बताए अपने पहले विचार
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के भाई को लेकर दिग्गज ने बताए अपने पहले विचार

The Undertaker & The Rock: WWE में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता। ऐसा कई बार होता है कि किसी रेसलर का किरदार शुरुआत में अच्छा ना रहा हो, लेकिन समय के साथ वह बेहतर हो गया हो और आज भी पसंद किया जाता हो। ऐसा ही कुछ द रॉक (The Rock) के साथ हुआ है और इसे लेकर द अंडरटेकर (The Undertaker) ने हाल में बात की है।

द अंडरटेकर ने कई लोगों को इस बिजनेस और खासकर कंपनी में स्टार्स को आते-जाते हुए देखा है। उन्होंने द रॉक को भी शुरुआती दिनों से देखा है और उस समय उन्हें नहीं लगता था कि वह अपने पुराने ड्रेस वाले लुक और अंदाज से किसी को भी इंप्रेस कर सकेंगे। द रॉक ने 1996 में हुए Survivor Series में रॉकी मैविया के रूप में डेब्यू किया था।

वो बेबीफेस किरदार निभा रहे थे, जिसे फैंस पसंद नहीं करते थे। उसके बाद वह जब वापस आए, तो उनका कैरेक्टर एकदम बदला हुआ था और अब फैंस भी उनके साथ थे। द अंडरटेकर ने द रॉक के शुरुआती लुक को लेकर अपने Six Feet Under पॉडकास्ट में खुलासा करते हुए कहा,

"मुझे वह पल याद है, जब द रॉक मैडिसन स्क्वायर गार्डन में बाहर जा रहे थे, तो उन्होंने कुछ रंगीन चीजें डाल रखी थी। मुझे लगा था कि वह इस तरह से तो कमाल नहीं कर सकेंगे। वह एक अमेरिकन ड्रीम हैं। वह फुटबॉल खेलना चाहते थे और उसमें नहीं जा सके थे। ऐसा कई बार होता है, जब लोग इस तरह की चीजों के तले दब जाते हैं और फिर कभी वापसी नहीं कर पाते हैं। इससे उलट वह हमेशा ही तैयार रहते थे और कई बार जब मुझे लगता था कि रॉक एकदम बुरे लग रहे हैं, तब भी मैंने उन्हें मोटिवेटेड ही पाया है। वह कभी भी अपना दुःख सुनाने नहीं बैठते थे। रॉक उन लोगों के पास होते थे, जिन्हें यह मालूम होता था कि आखिरकार क्या हो रहा है।"

youtube-cover

WWE दिग्गज The Rock अब Bloodline का हिस्सा बन गए हैं

SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड सॉल्ट लेक, यूटा के डेल्टा सेंटर से प्रसारित हो रहा था जिसे फैंस ने सोल्डआउट कर दिया था। यह WrestleMania XL किकऑफ प्रेस इवेंट में हुए घटनाक्रम और द रॉक एवं रोमन रेंस की वापसी के कारण संभव हो पाया था। SmackDown के अंतिम सैगमेंट में रोमन रेंस ने द रॉक को द ब्लडलाइन का हिस्सा बताया। द रॉक ने रिंग में आकर एक जबरदस्त प्रोमो कट किया जिसमें उन्होंने कोडी रोड्स के फैंस का जमकर मजाक उड़ाया। इस दौरान उन्होंने एक हील के तौर पर काम किया और उनके पहनावे में एटीट्यूड एरा की झलक साफ दिखाई दे रही थी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now