The Undertaker: WWE में द अंडरटेकर (The Undertaker) ने लंबे समय तक काम किया। रेसलमेनिया (WrestleMania) 36 में उन्होंने अपना अंतिम मैच लड़ा था। एजे स्टाइल्स के साथ हुए सिनेमेटिक मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। अब अपने अंतिम मैच को लेकर उन्होंने खास बयान दिया है।
इस साल WrestleMania में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। मुकाबले में अंडरटेकर ने भी आकर द रॉक को चोकस्लैम लगाया था।
WrestleMania 36 में टेकर का मैच कोविड के कारण फैंस के बीच नहीं हुआ था। कुछ दिग्गजों और फैंस को लगता है कि उनका रिटायरमेंट मैच फैंस के बीच होना चाहिए था। Busted Open पॉडकास्ट को दिए गए इंटरव्यू में इस चीज को लेकर टेकर ने अपनी भावनाएं प्रकट की। उन्होंने कहा,
जब हमने सिनेमेटिक मैच में काम किया तो ये एक राहत की बात थी। मैंने स्वीकार किया कि मैं अपने करियर के अंत में अच्छी स्थिति में नहीं था। जाहिर सी बात है कि वो मैच स्टेडियम में होने वाला था। ये एक नियमित मैच होने वाला था। मैं उस मैच के बारे में सोच रहा था जो हमारे पास हो सकता था। मैंने सोच लिया था कि सामने शॉन माइकल्स नहीं हैं। मेरे पास वो मैच होने का एक कारण ये भी था कि मैंने एजे के साथ कभी काम नहीं किया था।
अंडरटेकर ने ये भी कहा कि सिनेमेटिक मैच फैंस ने पहली बार देखा था। उन्होंने कहा कि मुकाबला सभी को पसंद आया। डैडमैन ने एजे स्टाइल्स की भी तारीफ की।
WWE रिंग में एक अंतिम मैच के लिए द अंडरटेकर की वापसी नहीं होगी
वैसे देखा जाए तो टेकर का अंतिम मैच उस तरह नहीं हुआ जैसा फैंस चाहते थे। अगर फैंस के बीच उनका रिटायरमेंट मैच होता तो मजा आ जाता। कई लोगों को लगता है कि वो एक अंतिम मैच के लिए वापसी करेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। खुद टेकर कह चुके हैं कि रिंग में उनका काम अब खत्म हो गया है। अब वो रिंग में पहले की तरह परफॉर्म नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनका शरीर साथ नहीं दे पाएगा।