"पिता से ट्रेनिंग मत लेना, मैं आपकी मदद करूंगा"- WWE दिग्गज The Undertaker ने McMahon परिवार के सदस्य को दिया बड़ा ऑफर

..
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने दिया खास ऑफर
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने दिया खास ऑफर

The Undertaker: WWE हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर (The Undertaker) को हाल ही में Sportskeeda के बिल एप्टर लिगेसी अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया था। इसी बीच उन्होंने मैकमैहन फैमिली के अहम सदस्य के बारे में बात की है, जो जल्द ही रेसलिंग इंडस्ट्री को जॉइन कर सकते हैं।

Ad

यहां पर विंस मैकमैहन के पोते और शेन मैकमैहन के बेटे डेक्लैन मैकमैहन की बात हो रही है। फिलहाल डेक्लैन इंडियाना होजर्स की तरफ से कॉलेज फुटबॉल खेलते हैं। वो कई बार WWE को जॉइन करने के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं। 19 साल के डेक्लैन ने मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से लड़ने को अपना ड्रीम बताया था।

लगभग 3 दशक तक WWE में अपनी रेसलिंग का जलवा दिखाने वाले द अंडरटेकर ने हाल ही में बिल एप्टर के साथ बात करते हुए कहा कि वो डेक्लैन को भविष्य में ट्रेनिंग दे सकते हैं। उन्होंने ऑफर देते हुए कहा,

"डेक्लैन! मुझे ढूंढ लेना। अपने पिता से ट्रेनिंग मत लेना। (हंसते हुए) मेरे पास आना, मैं आपको ट्रेनिंग दूंगा। मैं आपको बताउंगा, जो मुझे मैकमैहन परिवार से जानने को मिला है। अगर उनका दिल और दिमाग यह करना चाहता होगा और अगर उनके अंदर अपने पिता या दादा के गुण होंगे या अगर उन्होंने इंडस्ट्री में नाम बनाने का सोच ही लिया होगा, तब उनका भविष्य सुनहरा हो सकता है।"

youtube-cover
Ad

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द अंडरटेकर और शेन मैकमैहन असल जिंदगी में बहुत अच्छे दोस्त हैं। साल 2016 में हुए WrestleMania 32 में दोनों का सामना Hell in a Cell मैच में हुआ था। डेक्लैन मैकमैहन अपने पिता की एंट्री के समय उनके साथ मौजूद थे। यह मुकाबला डेडमैन ने अपने नाम किया था।

The Undertaker के बयान से पहले ही WWE को जॉइन करने के बारे में Declan McMahon ने अपनी राय सामने रखी है

डेक्लैन मैकमैहन ने Developmentally Speaking के साथ हुए इंटरव्यू में WWE को जॉइन करने के बारे में कहा,

"हमारा परिवार बहुत अच्छा है। हम सभी एक-दूसरे की मदद करते हैं। मेरा मानाना है कि हम सभी में से कोई तो WWE जॉइन करेगा। मुझे पता है कि ट्रिपल एच की बड़ी बेटी अरोरा हमेशा ही यह कहती आई हैं कि वो WWE में आना चाहती हैं। मेरे पिता और दादा को देखें, तो मैं बढ़िया पसंद हो सकता हूं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications