"मेरे बेटे ने मुझे रेसलिंग करते नहीं देखा" - WWE दिग्गज ने रिटायरमेंट से वापसी के दिए संकेत; होगा धमाकेदार रिटर्न?

WWE, The Undertaker, Michelle McCool,
क्या द अंडरटेकर की वाइफ होगी वापसी? (Photo: WWE.com)

WWE Legend Teases In-ring Return: WWE दिग्गज ने हाल ही में रिटायरमेंट से वापसी करके एक मैच लड़ने के संकेत दिए। यह सुपरस्टार आखिरी बार 2023 Royal Rumble मैच में कम्पीट करती हुई दिखाई दी थीं। बता दें, द अंडरटेकर (The Undertaker) मौजूदा समय में मिशेल मैक्कूल (Michelle McCool) के साथ शादी-शुदा हैं। मिशेल 2007 से लेकर 2011 तक WWE के टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हुआ करती थीं। इस दौरान उन्होंने विमेंस और डीवाज टाइटल होल्ड किया था। मैक्कूल को फुल टाइम रेसलिंग से रिटायर हुए 14 साल बीत चुके हैं।

Ad

द अंडरटेकर की वाइफ ने अपना आखिरी सिंगल्स मैच Extreme Rules 2011 में लड़ा था जहां उन्हें लायला ने हराया था। पिछले कई सालों के दौरान मिशेल मैक्कूल रिंग में वापसी करके 3 विमेंस Royal Rumble मैच और एक बैटल रॉयल मुकाबले का हिस्सा बन चुकी हैं। मिशेल ने हाल ही में INSIGHT के क्रिस वैन व्लीट को इंटरव्यू दिया। इस दौरान मैक्कूल से दोबारा रिंग में वापसी के बारे में पूछा। इसके जवाब में मैक्कूल ने कहा कि वो लायला के खिलाफ आखिरी मैच से संतुष्ट हैं। हालांकि, इसके साथ ही मिशेल मैक्कूल ने कहा कि उनके बेटे ने अभी तक उन्हें रेसलिंग करते हुए नहीं देखा है। यह चीज इस बात का संकेत हो सकती है कि मैक्कूल भविष्य में धमाकेदार रिटर्न कर सकती हैं। मिशेल ने कहा,

"मैंने यह उन्हें मुझे रेसलिंग करते हुए देखने के लिए किया था। मेरे बेटे ने अभी तक मुझे रेसलिंग करते हुए नहीं देखा है।"
youtube-cover
Ad

मिशेल मैक्कूल ने WWE में अपने दूसरे रन के बारे में बात की

मिशेल मैक्कूल ने क्रिस वैन व्लीट को दिए इसी इंटरव्यू में इस चीज को लेकर चर्चा की कि क्या वो 45 साल की उम्र में भी कम्पीट कर पाएंगी या नहीं। मिशेल ने कहा कि वो ऐसा कर सकती हैं। मैक्कूल की माने तो उन्हें लगता है कि वो दूसरे रन के लिए लौट सकती हैं। WWE दिग्गज द अंडरटेकर की वाइफ ने कहा,

"मुझे लगता है कि मैं कर सकती हूं, मेरा दिमाग यह कहता है। मुझे कई बार विश्वास नहीं होता कि इस बात को 20 साल हो चुके हैं लेकिन अब मैं 45 साल की हो चुकी हूं। मैं यह कर सकती हूं लेकिन काफी कम समय के लिए।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications