WWE WrestleMania XL में Roman Reigns को हराने के बाद दिग्गज के तुरंत टाइटल गंवाने की संभावना पर Hall of Famer का बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज ने कोडी रोड्स को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने कोडी रोड्स को लेकर दिया बड़ा बयान

Cody Rhodes: रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में ब्लडलाइन (Bloodline) रूल शर्त जुड़ने की काफी संभावना है। इसके साथ ही डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के पास मनी इन द बैंक (Money in the Bank) कॉन्ट्रैक्ट काफी महीनों से है और वो इसे भी सफलतापूर्वक कैश-इन कर सकते हैं।

Ad

Hall of Fame पॉडकास्ट पर बुकर टी से फैन ने एक रोचक सवाल किया। प्रशंसक ने सवाल किया कि क्या डेमियन प्रीस्ट का कोडी रोड्स पर कैश-इन संभव है? उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया कि कैसे डस्टी रोड्स से जीतने के बावजूद वर्ल्ड टाइटल ले लिया गया था। बुकर टी ने बताया कि कोडी रोड्स के रोमन रेंस को हराकर चैंपियन बनने के बाद अगर डेमियन प्रीस्ट का कैश-इन होता है, तो यह निराशाजनक चीज़ होगी। WWE Hall of Famer ने कहा,

"यह चीज़ जरूर हो सकती है। यह एक अच्छा विचार रह सकता है। इन सभी चीज़ों के बावजूद मुझे लगता है कि यह एक निराशाजनक होगी। डस्टी रोड्स के साथ जो हुआ था, वो एक खराब चीज़ थी। अगर कोडी रोड्स के साथ ऐसा (कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन द्वारा हार) हुआ, तो फिर यह एक बास्केटबॉल में से हवा निकालने जैसा महसूस होगा।"

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania XL में डेमियन प्रीस्ट क्या कर रहे हैं?

WWE WrestleMania XL में डेमियन प्रीस्ट एक बड़े मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। आपको बता दें प्रीस्ट मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन हैं। उनके पास कई महीनों से Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट भी है, जिसे वो कई बार कैश-इन करने की असफल कोशिश कर चुके हैं। डेमियन और उनके पार्टनर फिन बैलर WrestleMania में अपनी टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर लगाने वाले हैं।

डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर का न्यू डे, DIY, ऑसम ट्रुथ, न्यू कैच रीपब्लिक और ए-टाउन डाउन अंडर के खिलाफ एक 6 पैक लैडर मैच देखने को मिलेगा। फैंस इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। सभी टीमें अपने-अपने क्वालिफिकेशन मैच जीतते हुए यहां तक पहुंची हैं और ऐसे में उम्मीद है वो सभी टाइटल जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications