John Cena: WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी (Mark Henry) ने जॉन सीना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी रॉ (Raw) में जॉन सीना वापसी कर सकते हैं। 2023 में जॉन सीना ने कुछ समय के लिए WWE में वापसी की थी। वो पिछले साल द ब्लडलाइन के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने थे। इस स्टोरीलाइन में उनका सामना क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) से हुआ था। इस मैच में सोलो सिकोआ ने जीत हासिल की थी।
हाल में ही हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी ने Busted Open पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आगामी Raw में जॉन सीना वापसी कर सकते हैं। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा,
"मुझे लगता है कि अब प्लान चेंज हो गया है। ये इस वजह से हुआ है क्योंकि चोट की वजह से उन्होंने (WWE) सीएम पंक को खो दिया है। इस समय उन्हें कुछ स्पार्क चाहिए। इसी वजह से मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा, अगर Raw में जॉन सीना रिटर्न करते हैं और किसी स्टार के खिलाफ नज़र आते हैं। आपको फैंस के बीच रिएक्शन को बढ़ाना होगा।"
WWE दिग्गज John Cena ने अपने रिटायरमेंट को लेकर दिया था बड़ा बयान
जॉन सीना इस समय अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर आ गए हैं। हाल में ही जॉन सीना ने Entertainment Tonight Show में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि 50 साल के होने से पहले वो रिटायर होना चाहते है। उन्होंने कहा,
"मैं इस साल 47 साल का हो जाऊंगा। मुझे अंदर से अच्छा लग रहा है, लेकिन मुझे पता है कि WWE परफॉर्मर होना कैसा होता है। मैं ये नहीं चाहता हूं कि मैं बस परफॉर्म करने जाऊं। मैं इसे पैशन के साथ करना चाहता हूं। मैं भी फैंस को वही देना चाहता हूं, जो वो मुझे देते हैं। मुझे ये पता है कि मैं 50 साल के पहले रिटायर हो जाऊंगा।"
फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि जॉन सीना WWE में कब वापसी करते हैं। WrestleMania सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में सीना को कंपनी इस बड़े शो का हिस्सा बनाने के लिए जरूर वापस लाना चाहेगी।