'वो Brock Lesnar जैसी राह पर आगे बढ़ सकती हैं' - WWE दिग्गज ने पूर्व चैंपियन को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

brock lesnar wwe
पूर्व चैंपियन अपना सकता है ब्रॉक लैसनर की राह

Brock Lesnar: पूर्व WWE Superstar साशा बैंक्स (Sasha Banks) इन दिनों चर्चाओं में घिरी हुई हैं। उन्हें हाल ही में NJPW के Wrestle Kingdom 17 इवेंट में देखा गया, जहां उन्होंने काइरी (Kairi) को IWGP विमेंस चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी है और यहां उन्हें मर्सेडीज़ मोने (Mercedes Mone) नाम से जाना जाएगा।

Ad
Ad

अब Busted Open Radio के लेटेस्ट एपिसोड पर टॉमी ड्रीमर ने उम्मीद जताई है कि WWE छोड़ने के बाद साशा उसी राह पर चल सकती हैं, जो Brock Lesnar ने अपनाई थी। ड्रीमर ने कहा:

"उन्होंने अपने करियर की दिशा बदल दी है और वो अपने मन मुताबिक काम कर सकती हैं। ये अच्छी बात है कि वो इस राह पर आगे बढ़ रही हैं। इससे पहले क्रिस जैरिको, ब्रॉक लैसनर समेत कई बड़े सुपरस्टार्स भी दूसरे प्रमोशंस में जाकर सफलता प्राप्त कर चुके हैं और अभी भी इस इंडस्ट्री में अपने मन मुताबिक काम कर रहे हैं। साशा अभी युवा हैं और अभी आसानी से अगले 5 सालों तक इस प्रमोशन में काम कर सकती हैं और उसके बाद चाहें तो WWE में वापस आ सकती हैं, लेकिन तब कॉन्ट्रैक्ट उनकी शर्त के अनुसार बनाया जाएगा। वो अगर यहां ना भी आना चाहें तो अन्य प्रमोशंस में काम करती रह सकती हैं।"

आपको याद दिला दें कि एक समय पर ब्रॉक लैसनर को WWE में अगला सबसे बड़ा सुपरस्टार कहा जाता था और आगे चलकर सबसे युवा अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने थे, मगर कुछ समय बाद कंपनी छोड़कर उन्होंने जापानी प्रमोशंस में काम किया, जहां वो IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।

WWE में वापसी के बाद Brock Lesnar ने खूब सफलता हासिल की

Brock Lesnar ने साल 2012 में WrestleMania 28 से अगले Raw एपिसोड में WWE में वापसी कर जॉन सीना पर अटैक किया था। उसके बाद उन्होंने कंपनी में तहलका मचाते हुए जॉन सीना, सीएम पंक, ट्रिपल एच समेत कई दिग्गजों को हराया, लेकिन उनकी सबसे खास जीत WrestleMania 30 में आई, जहां उन्होंने द अंडरटेकर की ऐतिहासिक स्ट्रीक का अंत किया था।

Ad

वो वापसी के बाद कई बार WrestleMania को हेडलाइन कर चुके हैं और उनकी 10 में से अधिकांश वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत 2012 के रिटर्न के बाद आई हैं। साशा बैंक्स अभी युवा हैं और देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो भी भविष्य में इसी तरह की स्टार पावर हासिल कर पाती हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications