"WrestleMania 40 सही जगह होगी"- Triple H ने WWE के मेगा इवेंट में फेमस सेलिब्रिटी को हिस्सा लेने का दिया न्योता

अगले साल फिलाडेल्फिया में होगी WWE WrestleMania 40
अगले साल फिलाडेल्फिया में होगी WWE WrestleMania 40

WrestleMania 40: रेसलमेनिया (WrestleMania) WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक हैं। WWE इस इवेंट की बुकिंग को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है। इसी कड़ी में ट्रिपल एच (Triple H) ने अगले साल रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के लिए एक मेगास्टार को इन्वाइट भेजा है। WWE का ये मेगा इवेंट अगले साल फिलाडेल्फिया में होगा।

WrestleMania 40 होने में अभी 158 दिनों से ज्यादा समय बचा हुआ है, लेकिन ट्रिपल एच ने अभी से इस इवेंट को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी है। पूर्व NBA MVP और Philadelphia 76ers स्टार जोएल एम्बीड पर हाल ही में बास्केटबॉल गेम के दौरान DX के सिग्नेचर मूव को यूज़ करने की वजह से जुर्माना लग गया था। ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है और जोएल एम्बीड को WrestleMania 40 में इन्वाइट भी किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,

"जोएल एम्बीड, मैं एक जगह को जानता हूं, जहां पर आप यह पूरे दिन कर सकते हो और सब लोग इसे पसंद करेंगे। फिलाडेल्फिया में WrestleMania 40 इसके लिए सही जगह होगी।"

आप नीचे ट्रिपल एच का ट्वीट देख सकते हैं:

WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel 2023 पर टिकी हुई हैं सभी की निगाह

जल्द ही सऊदी अरब में WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel होने वाला है। WWE ने इसे लेकर अपनी सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इस इवेंट में रोमन रेंस अपना टाइटल एलए नाइट के खिलाफ डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। रोमन रेंस ने आखिरी बार अपना टाइटल जे उसो के खिलाफ SummerSlam में डिफेंड किया था। इस मैच में जे उसो को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फैंस की निगाह रोमन रेंस पर टिकी हुई है।

शो में सैथ रॉलिंस और जॉन सीना जैसे बड़े स्टार्स भी नज़र आएंगे। इस इवेंट में सैथ रॉलिंस अपना टाइटल ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा जॉन सीना का सामना सोलो सिकोआ से होगा। सोलो सिकोआ और जॉन सीना के मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ये सोलो सिकोआ के करियर का अब तक का सबसे बड़ा मैच होगा, ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक करती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now