Stephanie McMahon Life Beautiful Photos: स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक हैं। बता दें, स्टैफनी WWE के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमैहन की बेटी हैं। वहीं, WWE के मौजूदा क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच (Triple H) से उनका गहरा नाता है और वो उनके पति हैं। स्टैफनी मैकमैहन ने मौजूदा समय में WWE से दूरी बना रखी है। स्टैफनी जरूर हाल ही में Raw के Netflix प्रीमियर पर नज़र आई थीं।बता दें, स्टैफनी मैकमैहन अपने करियर के दौरान कई यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा रह चुकी हैं। हालांकि, स्टैफनी मौजूदा समय में अपने निजी जिंदगी में व्यस्त हो चुकी हैं। अब वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने निजी जिंदगी से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE दिग्गज स्टैफनी मैकमैहन की लाइफ से जुड़ी 5 खूबसूरत तस्वीरों पर एक नज़र डालते हैं।WWE दिग्गज स्टैफनी मैकमैहन की लाइफ से जुड़ी 5 खूबसूरत तस्वीरें: View this post on Instagram Instagram Post(यह WWE दिग्गज स्टैफनी मैकमैहन की सबसे हालिया तस्वीर है और वो फोटो में अपने पति ट्रिपल एच के साथ पोज़ दे रही हैं। स्टैफनी की यह तस्वीर Raw के Netflix प्रीमियर से है। मैकमैहन ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए Raw के Netflix प्रीमियर को मिली सफलता को लेकर खुशी जाहिर की है।) View this post on Instagram Instagram Post(ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने यह खूबसूरत सेल्फी UFC 309 इवेंट में ली थी। ये दोनों ही बहुत बड़े UFC फैन हैं और अक्सर UFC इवेंट्स का हिस्सा बनते रहते हैं। स्टैफनी ने इस पोस्ट के जरिए उनका ख्याल रखने के लिए UFC और इस MMA कंपनी के प्रेसिडेंट डैना व्हाइट को थैंक्यू कहा था।) View this post on Instagram Instagram Post(स्टैफनी मैकमैहन इस तस्वीर में ट्रिपल एच के साथ सुपरहीरो कॉस्टयूम में दिखाई दे रही हैं। स्टैफनी ने यह तस्वीर अपनी शादी की सालगिरह पर पोस्ट की थी।) View this post on Instagram Instagram Post(स्टैफनी मैकमैहन ने अपने पिता विंस मैकमैहन के जन्मदिन पर काफी पुरानी तस्वीर पोस्ट करके उन्हें बर्थडे विश की थी।) View this post on Instagram Instagram Post(स्टैफनी मैकमैहन की यह तस्वीर मदर्स डे के मौके की है। स्टैफनी इस फोटो में अपनी तीन बेटियों के साथ दिखाई दे रही हैं और उन्होंने हाथ में अपनी बेटियों द्वारा बनाया गया 'मदर्स डे' कार्ड ले रखा है।