"वो बहुत महान रेसलर बनने वाले थे" - 36 साल के Superstar के आकस्मिक निधन को याद कर भावुक हुए WWE दिग्गज The Undertaker 

the undertaker bray wyatt
WWE दिग्गज द अंडरटेकर किस कारण हुए भावुक?

The Undertaker: पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) इसी साल दिल का दौरा पड़ने से केवल 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरा प्रो रेसलिंग जगत चौंक उठा था, जिनमें से एक नाम द अंडरटेकर (The Undertaker) का भी रहा। अब अंडरटेकर ने उस कारण का खुलासा किया है, जिससे वो वायट को याद कर आज भी भावुक हो जाते हैं।

Ad

Sportskeeda पर बिल एप्टर के साथ चर्चा करते हुए The Undertaker ने बताया कि ब्रे वायट WWE में एक महान सुपरस्टार बनने के सफर की ठीक से शुरूआत भी नहीं कर पाए थे। उन्होंने वायट को याद करते हुए कहा:

"मैं पर्सनल लेवल पर बात करूं तो उनका बहुत छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह देना बेहद दुखद है। वहीं प्रोफेशनल करियर की बात करूं तो अभी उन्होंने एक महान सुपरस्टार बनने के सफर की शुरुआत ही की थी। मेरे अनुसार वो भविष्य में एक बेहद खास रेसलर बनने वाले थे, लेकिन सच कहूं तो वो एक महान रेसलर बनने के सफर की ठीक से शुरुआत भी नहीं कर पाए थे।"

youtube-cover
Ad

ब्रे वायट ने WWE में करीब एक दशक तक काम किया और इस दौरान WWE चैंपियन, यूनिवर्सल और Raw टैग टीम टाइटल्स को भी जीता था। इन उपलब्धियों के अलावा उन्हें एक क्रिएटिव जीनियस होने की संज्ञा दी जाती थी।

The Undertaker ने WWE Raw के स्पेशल एपिसोड में Bray Wyatt से क्या कहा था?

आपको याद दिला दें कि इसी साल Raw के 30 साल पूरे होने पर एक खास एपिसोड का आयोजन किया गया था। उस इवेंट में The Undertaker को रिंग में ब्रे वायट के साथ देखा गया और उनके कान में कुछ कहा भी था। ये अभी तक एक बड़ा सवाल बना हुआ था आखिर द डेडमैन ने वायट के कान में क्या बात कही थी।

Sportskeeda को दिए इसी इंटरव्यू में द अंडरटेकर से उसी विषय में सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा:

"मैं उस बात को उजागर नहीं कर सकता। वो लम्हा मेरे और ब्रे वायट तक ही सीमित रहेगा। हमने उस समय एक खास मोमेंट शेयर किया था और अब उनके निधन के बाद मुझे लगता है कि ये बात हमारे बीच ही रहनी चाहिए।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications