"मेरी पिटाई होती थी"- WWE दिग्गज Vince McMahon का बचपन और पिता से पहली मुलाकात पर खुलासा

Ujjaval
WWE दिग्गज विंस मैकमैहन का बड़ा खुलासा (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज विंस मैकमैहन का बड़ा खुलासा (Photo: WWE.com)

Vince McMahon Reveals Childhood Life: WWE के पूर्व मालिक विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के नाम से हर कोई परिचित होगा। उनका रेसलिंग जगत में काफी बड़ा योगदान है और उन्होंने WWE को सफल बनाने में अहम किरदार निभाया। उनके जीवन पर हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री का ऐलान हुआ था और अब यह सामने आ गई है। इसमें मैकमैहन ने अपने बचपन को लेकर कई राज़ सामने रखे।

Netflix ने आखिर Mr. McMahon की डॉक्यूमेंट्री को रिलीज कर दिया है। इस डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड में विंस मैकमैहन ने बताया कि वो अपने पिता विंसेंट जेम्स मैकमैहन की वजह से रेसलिंग बिजनेस का हिस्सा बने। WWE के पूर्व चेयरमैन ने खुलासा किया कि वो 12 साल तक अपने पिता से नहीं मिल पाए थे क्योंकि वो अपने सौतेले पिता के साथ रहते थे। उनका जीवन उस समय काफी कठिन था। उन्होंने कहा,

"मुझे इस बिजनेस में शुरुआत अपने पिता के कारण मिली। मेरे पिता को इस बिजनेस का सबसे अच्छा प्रमोटर माना जाता था। जब मैं बड़ा हो रहा था, तो मुझे नहीं पता था कि मेरा आखिरी नाम मैकमैहन है। जब मैं 12 साल की उम्र में अपने पिता से मिला, तो मुझे पता चला। इसके पहले मैं ट्रेलर पार्क में अपनी मां के साथ बड़ा हुआ, जहां मेरे सौतले पिता भी थे, जो काफी खराब थे। वो लगभग हर दिन मेरी पिटाई करते थे। मैं वहां तब तक रहा, जब तक मैं बाहर नहीं निकल पाया।"

youtube-cover

WWE दिग्गज विंस मैकमैहन की अपने पिता से पहली मुलाकात कैसी थी?

विंस मैकमैहन ने बताया कि जब वो अपने पिता विंसेंट से पहली बार मिले, तो ही उन्हें उनसे लगाव हो गया। उन्होंने कहा,

"जब मेरे साथ शारीरिक रूप से हमला हो रहा था और इस तरह की चीज़ें घट रही थीं, मैंने अपने पिता से एक शब्द नहीं सुना था। जब मैंने अपने पिता को पहली बार देखा, मुझे लगा कि मेरे पिता के स्वभाव में किसी तरह की चमक है। मैं उनके पास गया और खुले हाथ से उन्हें गले लगाया। मैंने उनसे यही उम्मीद की थी। उन्होंने मेरी पीठ थप-थपाई। यह चीज़ एकदम अलग थी लेकिन वहां से मुझे अपने पिता से लगाव हो गया।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications