78 साल के WWE दिग्गज Vince Mcmahon की दिल तोड़ देने वाली वीडियो सामने आई, छड़ी बनी बुढ़ापे का सहारा

vince mcmahon seen walking cane
विंस मैकमैहन को इंजॉय करते देखा गया

Vince Mcmahon: विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने इसी साल की शुरुआत में WWE में वापसी की थी, जिसके बाद उन्होंने कंपनी को बेचने का बड़ा फैसला लिया था। कुछ महीनों बाद ही WWE और UFC का मर्जर हुआ, इसलिए दोनों कंपनियों को अब TKO नाम के ब्रांड के रूप में पहचाना जाता है। अब विंस को हाल ही में एक प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट के दौरान नए लुक में देखा गया है।

Vince Mcmahon को देख कर ऐसा लगता है जैसे वो अपनी लाइफ को इंजॉय कर रहे हैं। उन्हें हाल ही में सऊदी अरब में हुई टायसन फ्यूरी और Francis Ngannou की बॉक्सिंग फाइट को इंजॉय करते देखा गया। विंस को कुछ महीनों पहले मूंछ वाले लुक में देखा गया था, लेकिन अब उन्होंने अपने अपीयरेंस में बदलाव कर लिया है। इस बीच दिल तोड़ देने वाला विषय ये रहा कि 78 वर्षीय विंस अब बेंत का सहारा लेकर चलते हैं।

सोशल मेडिया पर वायरल हो रही वीडियो में द अंडरटेकर भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि WWE की क्रिएटिव टीम में अब Vince Mcmahon का कोई योगदान नहीं है और स्टोरीलाइंस को बुक करने की पूरी जिम्मेदारी ट्रिपल एच के हाथों में आ गई है

Vince Mcmahon ने Saudi Arabia को WWE के दूसरे घर की संज्ञा दी

टायसन फ्यूरी और Francis Ngannou की बॉक्सिंग फाइट से पहले विंस मैकमैहन, द अंडरटेकर और डैना वाइट भी मीडिया से बात करते दिखाई दिए। इस बीच डैना ने विंस को एक अच्छे बिजनेस पार्टनर की संज्ञा दी। वहीं TKO के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन ने जवाब देते हुए कहा:

"मैं इस तरीके से बिजनेस नहीं करता। मेरे मन में उस व्यक्ति के लिए कोई द्वेष नहीं होता जो मेरे बीच में आने की कोशिश नहीं करता। डैना और मेरे संबंध अच्छे हैं और वो बहुत अच्छे इंसान भी हैं। वो अच्छे बिजनेसमैन हैं और हमारी पार्टनरशिप भी अच्छी रही है।"

विंस मैकमैहन ने WWE और सऊदी अरब के बीच रिलेशंस को लेकर कहा:

"हम क्राउन प्रिंस से बाद में मिल लेंगे, लेकिन आगामी इवेंट का नाम असल में Crown Jewel है। यहां अगले हफ्ते हमारा इवेंट होने वाला है और सऊदी अरब हमारे लिए दूसरे घर के समान है।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now