WWE में दिग्गज को मिली है बहुत बड़ी जिम्मेदारी, जानकर आपको भी लगेगा अच्छा

WWE में ट्रिपल एच का किरदार बढ़ चुका है
WWE में क्रिएटिव कंट्रोल हंटर के पास ही है

Triple H: WWE में एक बड़ा बदलाव 12 सितंबर को देखने को मिला जब कंपनी ने UFC की पेरेंट कंपनी Endeavor में विलय कर लिया। इसकी वजह से TKO होल्डिंग ग्रुप का निर्माण हुआ और अब यह कंपनी ही WWE के कामकाज को देख रही है। इसकी वजह से ट्रिपल एच (Triple H) के किरदार में भी बदलाव हुआ है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

PWInsider के Elite ऑडियो शो में माइक जॉनसन ने बताया कि अब ट्रिपल एच कंपनी के क्रिएटिव निर्णय ले रहे हैं। वह अब विंस मैकमैहन के आधार पर फैसले नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा

"ट्रिपल एच को Endeavor ने बड़ी जिम्मेदारी कर दिया है। ऐसा विश्वास है कि अब वह ही क्रिएटिव के 99.9 प्रतिशत फैसले ले रहे हैं। ऐसी स्थिति में टग ऑफ वॉर वाली स्थिति बन सकती है और विंस मैकमैहन अपने सुझाव देते रहेंगे। इन मामलों में विंस की बात को माना जाएगा, लेकिन वीकली स्तर पर ज्यादातर फैसले ट्रिपल एच के हिसाब से ही होंगे।"

WWE क्रिएटिव हेड Triple H ने Edge को लेकर कही बड़ी बात

ट्रिपल एच ने Fastlane के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जेड कार्गिल और ऐज से जुड़े सवाल पर जवाब दिया। द किंग ऑफ किंग्स का यह मानना था कि ऐज का फैसला सबके लिए सही था। इस बारे में और गहराई से बात करते हुए ट्रिपल एच ने कहा

"यह समय था जो हम दोनों के लिए सही था। उनका हमारे साथ एक अच्छा करियर रहा है और उन्हें एक अच्छा सेंडऑफ भी मिला है। अब इस बारे में वह भी कह चुके हैं कि हमारे बीच में कोई मनमुटाव नहीं है। वह जो भी यहां करना चाहते थे, उन्होंने किया। इस समय वह अपने परिवार, और अपने लिए बेहद अच्छे कदम उठा रहे हैं और मुझे इससे बेहद खुशी है। मैंने उनको मैसेज करके बधाई दी है।"

ऐज ने AEW WrestleDream में एडम कोपलैंड के नाम से डेब्यू किया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनका करियर उसी प्रकार की उड़ान ले पाता है जैसा WWE में संभव हो सका था। वो इस हफ्ते AEW Dynamite में अपना पहला मैच भी लड़ने वाले हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment