"वो बेवकूफ की तरह लगे"- WWE दिग्गज ने Brock Lesnar के फेमस Superstar को धोखा देने पर दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE Raw में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स को धोखा दिया था
WWE Raw में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स को धोखा दिया था

Brock Lesnar & Cody Rhodes: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड का मेन इवेंट शॉकिंग रहा था। दरअसल, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को धोखा दिया और उनपर बहुत बुरी तरह से हमला किया। इसी चीज़ पर अब पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने बड़ा बयान दिया है।

विंस रूसो ने Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw शो में ब्रॉक लैसनर के हील टर्न को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि रोड्स को शुरुआती सैगमेंट से समझ जाना चाहिए था कि उन्हें धोखा मिलने वाला है। पूर्व WWE राइटर ने इस विषय पर बात करते हुए कहा,

"ब्रॉक लैसनर ने शुरुआती सैगमेंट में कोडी रोड्स का हाथ खींचा था। मेरा कहने का मतलब है कि वो कोडी रोड्स के पास लगभग तीन बार गए और उनका हाथ पकड़कर ऊपर किया। मुझे लगा, 'ब्रॉक उन्हें धोखा देने वाले हैं।' आपको काफी ज्यादा संभलकर रहना था क्योंकि अगर आपको पता है, वो कैसे हैं, तो फिर दिक्कत नहीं है लेकिन कोडी रोड्स को पता नहीं था। वो एक बेवकूफ की तरह लगे।"

आप नीचे पूरा पॉडकास्ट सुन सकते हैं:

youtube-cover

WWE दिग्गज Vince Russo को लगता है कि Brock Lesnar को Cody Rhodes के खिलाफ बुक नहीं करना चाहिए था

WWE दिग्गज विंस रूसो ने इसी पॉडकास्ट में यह भी बताया कि ब्रॉक लैसनर का कोडी रोड्स को धोखा देना गलत निर्णय साबित हो सकता है। रूसो का मानना है कि फैंस कोडी के बजाय लैसनर को सपोर्ट कर सकते हैं। उन्होंने कहा,

"इस चीज़ में दूसरी बात भी है। मैंने सुना कि आपको यह हील टर्न और अन्य चीज़ें पसंद आई लेकिन मुझे लगता है कि यह थोड़ा जोखिम भरा है क्योंकि आपको यह चीज़ ध्यान रखनी होगी कि कई सारे लोग ब्रॉक लैसनर को पसंद कर रहे हैं। इसी वजह से अब कोडी रोड्स, उनके सूट, पावर, पैसो से ज्यादा बातें ब्रॉक की हो रही हैं। आपने (WWE) किसी ऐसे व्यक्ति को उनके (Cody) खिलाफ कर दिया है, जिन्हें लोग काफी ज्यादा चीयर करते हैं। मुझे लगता है कि यह थोड़ा जोखिम भरा निर्णय है।

अब देखना होगा कि कोडी रोड्स किस तरह से ब्रॉक लैसनर को इस चीज़ का जवाब देंगे। दोनों के बीच बेहतरीन स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।

Brock Lesnar On WWE Future: “Every time that I think that I want to be done ... I get in the ring, I get to the building, and that's the part of the business that I really love. I left the business early because I just didn't like the travel ... I'm just a simple man, and it was… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/bQAggnRVym

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment