WWE Raw में हुआ बड़ा सैगमेंट विवादों के घेरे में आया, दिग्गज ने लगाए गंभीर आरोप

WWE
WWE Raw में हुआ था दो स्टार्स के बीच ब्रॉल (Photo: WWE.com)

Vince Russo On Sami Zayn And Gunther Segment: WWE Bad Blood 2024 से पहले रॉ (Raw) का अंतिम एपिसोड अच्छा रहा। फैंस को कई चीजें देखने को मिलीं। मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर और सैमी ज़ेन का एक बार फिर आमना-सामना हुआ। द रिंग जनरल ने आखिरकार सैमी की चुनौती स्वीकार कर ली है। अब अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में दोनों के बीच जबरदस्त चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिलेगा। WWE के पूर्व राइटर और दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) को सैमी और गुंथर का सैगमेंट अच्छा नहीं लगा। उन्होंने इसकी जमकर आलोचना की और आरोप लगाए।

सैमी ज़ेन पिछले कुछ हफ्तों से लगातार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का पीछा कर रहे हैं। वो गुंथर से टाइटल मैच की मांग कर रहे थे लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। द रिंग जनरल ने हर बार उनकी चुनौती को अस्वीकार कर दिया। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों के बीच चीजें पर्सनल हो गईं। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। सैमी ने इस चीज का जिक्र किया कि कैसे गुंथर इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल हारने के बाद ब्रेक पर चले गए थे। ज़ेन ने कहा कि अब रिंग जनरल के पिता कमजोर के बाद उन्हें डरपोक भी समझेंगे। यहां से मामला खराब हो गया। गुंथर ने सैमी के ऊपर अटैक किया और टाइटल मैच के लिए हामी भर दी।

WWE Raw में हुआ ये बड़ा सैगमेंट विवादों के घेरे में आ गया है। Sportskeeda Wrestling Legion of Raw पर बात करते हुए विंस रूसो ने कहा कि स्टोरी का डायरेक्शन तीसरे दर्जे के स्तर का है। विंस के अनुसार,

मेरा फेवरेट सैगमेंट। जैरी मैगुएर याद है? उनकी फेमस लाइन क्या थी? आपने मुझे हैला कह दिया। मैं बस इंतजार कर रहा था कि गुंथर, सैमी के तरफ मुड़कर कहें आपने मुझे डरपोक बना दिया। सैमी ने उन्हें बस कायर कहा। मैं अपने आपको इस कंप्यूटर पर बैठकर वो लाइन लिखने की कल्पना नहीं कर सकता। ये तो थर्ड लेवल का स्तर है। ये फनी भी नहीं है।

youtube-cover

क्या WWE Raw में गुंथर अपना टाइटल रिटेन कर पाएंगे?

अगले हफ्ते गुंथर और सैमी ज़ेन के बीच तगड़ा मैच होने की पूरी उम्मीद है। गुंथर को कड़ी चुनौती सैमी द्वारा मिलेगी। आप सभी को पता है कि WrestleMania XL में ज़ेन ने ही द रिंग जनरल के ऐतिहासिक 666 दिनों के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन का अंत किया था। इस बार भी वो बड़ा कारनामा कर सकते हैं। अब देखना होगा कि गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन कर पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now