John Cena: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में जॉन सीना (John Cena) को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, उनका ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में चीटिंग से थ्योरी की जीत हुई थी। अब पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि जॉन सीना ने हारने का फैसला लेकर उन्हें प्रभावित किया।
Sportskeeda के The Wrestling Outlaws शो में विंस रूसो ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जॉन सीना को पता था कि ऑस्टिन थ्योरी को उनपर जीत मिलने के बावजूद मोमेंटम हासिल नहीं होगा। रूसो ने सीना की तारीफ की और बताया कि इतना सब पता होने के बावजूद जॉन ने खुद हार झेलने का फैसला लिया। उन्होंने कहा,
"हमने पिछली बार ऑस्टिन थ्योरी के साथ यह चीज़ बोली थी। मैं कभी जॉन सीना से नहीं मिला हूं और ऐसा प्रतीत होता है कि वो बहुत शानदार व्यक्ति हैं। आप और हम यहां बैठकर बोल रहे हैं कि ऑस्टिन थ्योरी इससे आगे नहीं बढ़ने वाले हैं। जॉन सीना को यह बात पता थी और इसके बावजूद उन्होंने हार झेलने का फैसला लिया। इससे पता चलता है कि जॉन सीना किस तरह के व्यक्ति हैं। हमने ऑस्टिन थ्योरी के बारे में जो भी चीज़ें बोली, वो सही थी, क्योंकि जॉन सीना पर मिली जीत का उनके लिए कोई अर्थ नहीं रहा।"
आप नीचे यह पूरी वीडियो देख सकते हैं:
John Cena की जल्द ही WWE में होगी वापसी
WWE दिग्गज जॉन सीना आखिरी बार Money in the Bank 2023 में अपनी खास अपीयरेंस देते हुए नज़र आए थे। अब वो SmackDown के अगले एपिसोड में नज़र आने वाले हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार जॉन सीना यहां पर ब्रे वायट को ट्रिब्यूट दे सकते हैं।
आपको बता दें कि जॉन सीना भारत में होने वाले Superstar Spectacle इवेंट में इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगे। 8 सितंबर 2023 को हैदराबाद में होने वाले इस शो में जॉन सीना और सैथ रॉलिंस टीम बनाकर इम्पीरियम फैक्शन के लुडविग काइजर और जियोवानी विंची के खिलाफ इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगे। सीना को भारत में पहली बार लड़ते हुए देखना सही मायने में रोचक रहेगा।