Cody Rhodes: WWE WrestleMania 40 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने नाईट 2 में रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। कोडी ने अपना टाइटल रन अभी शुरू ही किया है लेकिन WWE दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) का मानना है कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 41 में उनके प्रतिद्वंदी का फैसला पहले ही हो चुका है। कोडी रोड्स ने रोमन रेंस की 1316 दिनों की बादशाहत खत्म की। रेंस और कोडी के बीच हुए मैच में बहुत बवाल देखने को मिला। अंडरटेकर और जॉन सीना भी इस मुकाबले में नज़र आए। दोनों ने कोडी का साथ दिया। द रॉक ने भी धमाल मचाया। अंत में रेंस को हार का सामना करना पड़ा। Sportskeeda Wrestling's UnSKripted पर विंस रूसो ने इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स और द रॉक के बीच हुए प्रोमो को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने अनुमान लगाया कि WrestleMania 41 में कोडी का मुकाबला द ग्रेट वन के साथ होगा। विंस ने कहा, भाई, मैं पहले से ही कहूंगा कि इसे पत्थर से लिख दिया गया है। मैं पहले से ही कहूंगा WrestleMania 41 में कोडी रोड्स बनाम द रॉक। मुझे लगता है कि इसे पहले से ही लिख दिया गया है। मुझे लगता है कि Raw में इसकी जड़ जमा दी गई है। WWE Raw में द रॉक ने दिया था बड़ा बयानWWE Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स और द रॉक के बीच तगड़ा प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला था। खासतौर पर द ग्रेट वन ने हमेशा की तरह शानदार काम किया। उन्होंने रोड्स की सराहना की लेकिन कुछ कड़े तेवर भी बीच-बीच में दिखाए। द रॉक ने ये बता दिया कि वो अब कुछ समय के लिए ब्रेक पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि वो वापसी के बाद कोडी रोड्स का सामना करेंगे। एक बात तो तय है कि फ्यूचर में कोडी और रॉक के बीच वन-ऑन-वन मुकाबला जरूर होगा। कंपनी ने इसके लिए जरूर बड़ा प्लान तैयार किया होगा। फिलहाल अब ये देखना होगा कि कोडी आगे कैसे काम करते हैं। एक चैंपियन के तौर पर वो अपना जलवा दिखा पाएंगे या नहीं, ये सबसे बड़ा सवाल होगा। View this post on Instagram Instagram Post