Bobby Lashley: WWE रॉ (Raw) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) एक बार फिर से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हासिल करने की कोशिश में दिखे। इस दौरान उन्होंने शो में मुस्तफा अली (Mustafa Ali) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) पर अटैक किया था। हालांकि, WWE की इस बुकिंग से पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ज्यादा प्रभावित नहीं हैं और उन्होंने कई सवाल उठाए हैं।कुछ हफ्ते पहले ही सैथ रॉलिंस ने बॉबी लैश्ले को हराकर WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। वहीं, अगर बॉबी लैश्ले की बात करें तो उन्हें Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच हारने के बाद वो काफी ज्यादा नाराज भी दिखे थे।WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले की बुकिंग को लेकर विंस रूसो ने उठाए कई सवालपूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि Crown Jewel में विवादित तरह से मैच खत्म होने के बाद बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर को मैच के लिए बुलाना चाहिए था। बॉबी लैश्ले की बुकिंग को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"उन्होंने लैसनर को हराया है, उन्होंने Crown Jewel में भी लैसनर को हरा ही दिया था। लैसनर ने विवादित तरह से जीत हासिल की थी और आप किसी भी कैरेक्टर को बचाने के लिए ये कर सकते हैं लेकिन Raw में बॉबी लैश्ले को लैसनर के खिलाफ ही बुक करना चाहिए था। वो लैसनर के खिलाफ मैच जीत सकते थे। उन्होंने पूरे मैच में अपनी पकड़ बनाई थी। लैसनर ने किस्मत के दम पर ही मैच को जीत लिया था। उन्हें लैसनर के खिलाफ ही बुक करना चाहिए था। Raw में आकर सैथ रॉलिंस को चैलेंज करना, मेरी समझ के परे है क्योंकि ये काम वो चार हफ्ते पहले भी कर चुके हैं।"Gautam Gada@GautamGadaWho Remembers ThisBrock Lesnar making Knock Knock Joke on Bobby LashleyRetweet#WWERaw53272Who Remembers ThisBrock Lesnar making Knock Knock Joke on Bobby LashleyRetweet#WWERaw https://t.co/dcyxi77IEDलैसनर के खिलाफ हार के बाद फैंस को उम्मीद थी कि एक बार और बॉबी के खिलाफ उनका मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, अभी WWE इस स्टोरीलाइन को और आगे नहीं बढ़ा रहा है। बॉबी लैश्ले इस समय WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल हो गए हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में WWE उन्हें इस तरह से बुक करता है।iBeast@ibeastIessBobby Lashley a full heel and he just going rampage. This is QUALITY television.53141Bobby Lashley a full heel and he just going rampage. This is QUALITY television. https://t.co/CGMc0gtRTuWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।