Jinder Mahal & Gunther: WWE में इस समय गुंथर (Gunther) काफी शानदार काम कर रहे हैं। मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से कोई उन्हें सिंगल्स मैच में पिन नहीं कर पाया है। इस समय गुंथर के पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है और उन्हें बतौर चैंपियन लंबा समय हो गया है। हाल ही में रेसलिंग दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) ने भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) को गुंथर के ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म करने के लिए चुना है। Sportskeeda Wrestling के Writing with Russo शो पर विंस रूसो ने गुंथर और जिंदर महल के बीच स्टोरीलाइन बुक करने की इच्छा जताई। उनका मानना है कि दोनों के बीच मुकाबले शानदार रहेंगे और महल के पास रिंग जनरल से टाइटल लेने का दम है। उन्होंने कहा, "मैं दावा कर सकता हूँ कि जिंदर महल और गुंथर के बीच अगर मैच हो, तो वो जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं और इस समय महल अच्छी हालत में हैं, आप यकीन भी कर लेंगे कि जिंदर महल, गुंथर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हरा सकते हैं। यह ऐसी चीज़ें हैं, जो मैं करना पसंद करूंगा। हालांकि, वो (WWE) ऐसी चीज़ें करते हैं, जो पहले से फैंस को पता होती है और उतनी खास नहीं रहती।"आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:WWE सुपरस्टार Mustafa Ali ने Gunther को लेकर दिया बड़ा बयान Night of Champions 2023 में गुंथर और मुस्तफा अली के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। थोड़े समय पहले एक इंटरव्यू में अली ने गुंथर की बेइज्जती करते हुए टाइटल पर कब्जा करने का दावा किया था। उन्होंने कहा,"मैं गुंथर के बारे में जानता हूँ, उन्होंने काफी मेहनत की। वो रिंग में इस टाइटल का कद बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वो बहुत बड़े बुली हैं। मुझे लगता है कि वो इस चैंपियनशिप को बचाकर रख रहे हैं। वो इस टाइटल को इतना नहीं डिफेंड करते, जितना उन्हें करना चाहिए। हालांकि, मैं बतौर चैंपियन इस टाइटल को Raw, SmackDown और NXT तीनों में डिफेंड करूंगा। मुझे नहीं पता है कि बुधवार को हमारा कोई शो आता है, या नहीं लेकिन शायद वो मेरे लिए एक शो तैयार कर सकते हैं।"Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseMustafa Ali was on a losing streak, reinvented himself with a new character & is now facing Gunther for the Intercontinental title.Couldn't be more proud.1847112WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।