Roman Reigns, CM Punk: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में लोगन पॉल (logan Paul) को हराया है। इस मैच के बाद अब फैंस उनकी फ्यूचर स्टोरीलाइन को लेकर खासे उत्सुक नज़र आ रहे हैं। इसी बीच रेसलिंग दिग्गज और पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने बड़ा बयान दिया है।पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो ने कहा है कि रोमन रेंस का सामना भविष्य में सीएम पंक से होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यह मैच टाइटल vs करियर होना चाहिए। बता दें कि AEW और सीएम पंक के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं। खबरों की मानें तो AEW अब पंक के कॉन्ट्रैक्ट को बायआउट करने की कोशिश कर रहा है। सीएम पंक इस समय AEW सुपरस्टार हैं। WWE दिग्गज को रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच मैच पसंद आएगाहाल ही में पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो ने Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Outlaws शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि WWE के पास इस समय बड़े स्टार्स की कमी है। ऐसे में अब उन्हें रोमन रेंस और सीएम पंक को मैच में बुक करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मैच के लिए सीएम पंक को अपना करियर भी दांव पर रखना पड़ेगा। उन्होंने कहा,"देखिए, अगर वो (WWE) अलग तरह से बुकिंग करना चाहते हैं, तो वो सीएम पंक को एक बार फिर से ला सकते हैं। इस समय उनके पास टैलेंट्स की कमी है। यह एक गिमिक मैच हो सकता है, जिसमें ये शर्त हो सकती हैं कि, 'अगर मैं मैच हरा, तो मेरा करियर खत्म हो जाएगा, लेकिन अगर मैच जीत गया, तो मैं चैंपियन बनने के साथ-साथ WWE का कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल कर लूंगा।' हालांकि, यह मैच Royal Rumble या WrestleMania में होना चाहिए। वो इसे बैकअप प्लान के रूप में भी देख सकते हैं।"the_romanreignsoff@the_rroffRoman Reigns .#the_romanreignsoff #romanreigns #wwe #raw #smackdown #sethrollins #johncena #randyorton #wwelive #alexabliss #brocklesnar #charlotteflair #wwenetwork #nxt #ajstyles #rondarousey #undertaker #theedge #tribalchief #theromanreignsoff #TheRock #WrestleManiaRoman Reigns ♥️.#the_romanreignsoff #romanreigns #wwe #raw #smackdown #sethrollins #johncena #randyorton #wwelive #alexabliss #brocklesnar #charlotteflair #wwenetwork #nxt #ajstyles #rondarousey #undertaker #theedge #tribalchief #theromanreignsoff #TheRock #WrestleMania https://t.co/AMOAwj4uvECrown Jewel इवेंट में रोमन रेंस का सामना लोगन पॉल से हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने उन्हें हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो WWE अब उन्हें द रॉक के खिलाफ बुक करना चाहता है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में उन्हें किस स्टार के साथ स्टोरीलाइन में बुक करता है।Visionary Chief 🥀⚡@visionarychiefRoman Reigns is the undisputed king of Facial Expressions in the WWE #wwe #romanreignsRoman Reigns is the undisputed king of Facial Expressions in the WWE 👑 #wwe #romanreigns https://t.co/EBcSGkVAOPWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।