WWE WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच टाइटल vs टाइटल मैच होगा। WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने कहा कि इस मुकाबले में एक और शर्त जोड़ी जानी चाहिए। लैसनर और रोमन रेंस के बीच विनर-टेक्स-ऑल मुकाबला होगा। जो भी जीतेगा उसके पास WWE चैंपिनयशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप चली जाएगी।
WWE दिग्गज बुकर टी ने दिया बहुत बड़ा बयान
Hall of Fame podcast पर बात करते हुए बुकर टी ने लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वाले मैच को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
ये एक टाइटल vs टाइटल मैच होगा और मैं इससे खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि एक विजेता पूरी तरह निकल कर सामने आएगा। मुझे ऐसा लगता है कि WWE द्वारा इस मैच में एक और शर्त जोड़नी चाहिए। स्टील केज मैच भी ये हो सकता है। इस बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा। लोग इस वजह से ज्यादा से ज्यादा टिकट खरीद सकते हैं। लोगों को पता चल जाएगा कि इस रात एक ही विनर मिलेगा। अगर इस तरह का कुछ होगा तो लोगों को बहुत अच्छा लगेगा। लोग इस बारे में ज्यादा से ज्यादा सोचेंगे। मैं इस तरह की शर्त मैच में चाहता हूं। मुझे लगता है कि इस तरह का मैच और भी ज्यादा अच्छा होगा।
WrestleMania 38 में रोमन रेंस और लैसनर के बीच तगड़ा मुकाबला होगा। वैसे अगर ये सिर्फ एक टाइटल के लिए मैच होता तो फैंस को और भी मजा आता। कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में बुकर टी ने टाइटल vs टाइटल मैच पर आपत्ति जताई थी। अब देखना होगा कि WWE द्वारा इस मैच का अंत किस तरह किया जाएगा। अब असली राइवलरी लैसनर और रोमन रेंस के बीच देखने को मिलेगी।
इस हफ्ते लैसनर और पॉल हेमन के बीच प्रोमो सैगमेंट हुआ था। पॉल हेमन ने रोमन रेंस की तारीफ की और लैसनर ने पॉल हेमन का मजाक बनाया। इस हफ्ते लैसनर ब्लू ब्रांड में भी एंट्री करेंगे। रोमन रेंस के साथ उनका आमना-सामना होगा। फैंस को यहां एक्शन भी देखने को मिलेगा।