WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी (Booker T) ने एक बार फिर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच ड्रीम मैच की मांग कर दी है। बुकर टी ने कहा कि वो इस मैच को देखना चाहते हैं। बुकर टी ने ये भी कहा कि मुझे उम्मीद है इस मैच में ज्यादा देरी नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अभी दोनों सुपरस्टार्स एक अच्छा मैच दे सकते हैं और हमें इसका गवाह बनना चाहिए।
WWE में कब होगा ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच ड्रीम मैच?
बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच कभी मैच नहीं हुआ। कई सालों से फैंस इस मैच की मांग कर रहे हैं। कभी ऐसा नहीं हुआ कि दोनों एक साथ कंपनी के साथ जुड़े लेकिन इस समय दोनों कंपनी में काम कर रहे हैं। दोनों का बैकग्राउंड एक ही है और काफी अच्छा मैच इनके बीच होगा। बुकर टी ने बड़ा बयान देते हुए कहा,
मैं इस मैच को देखना चाहता हूं। अगर ज्यादा देरी हो गई तो फिर मैच में कुछ नहीं बचेगा। अब कब तक हम इस ड्रीम मैच का इंतजार करेंगे। अभी उम्मीदें कायम है और ये मैच होना चाहिए। बाद में अगर उम्मीदें नहीं रहेंगी तो इस मैच से कोई फायदा नहीं होगा। समय रहते हुए ये मैच अब होना चाहिए। दोनों सुपरस्टार्स की फिजिक इस समय अच्छी है और बढ़िया मैच दे सकते हैं। क्या पता बाद में ऐसा ना हो। ये एक ऐसा मैच है जिसे कभी भी कराया जा सकता है। इसके लिए किसी बड़े इवेंट की जरूर नहीं होगी क्योंकि ये मैच अपने आप में बहुत बड़ा होगा।
वैसे इस मैच को लेकर बॉबी लैश्ले भी कई बार बयान दे चुके हैं। बॉबी लैश्ले ने कहा था कि वो लैसनर से लड़ने के लिए ही WWE में आए है। WWE चैंपियन जब बॉबी लैश्ले थे तब भी इस मैच की मांग उठी थी। खुद बॉबी लैश्ले ने लैसनर को मैच के लिए ललकारा था। इस मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। WWE द्वारा इस मैच का आयोजन कब होगा ये किसी को नहीं पता है।