WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 को अभी बहुत टाइम बचा हुआ है। WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने एक मैच के बारे में अभी से बड़ा ऐलान कर दिया है। बुकर टी ने कहा कि वो अगले साल एक हाई प्रोफाइल ट्रिपल एच मैच देखना चाहते हैं। उनका कहना है कि WrestleMania में अगले साल रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच मैच होना चाहिए।
WWE हॉल ऑफ फेमस बुकर टी ने अगले साल WrestleMania को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
WWE में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मुकाबला कई बार हो चुका है लेकिन इनके साथ कभी बॉबी लैश्ले का मुकाबला नहीं हुआ। रेंस और लैश्ले के बीच जरूर कुछ मैच हो चुके हैं लेकिन साथ में ये तीनों सुपरस्टार्स कभी नहीं आए।
Hall of Fame पॉडकास्ट में इस बार बुकर टी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,
सोचिए अगर WrestleMania में रोमन रेंस और लैसनर के बीच मैच होगा और बॉबी लैश्ले इस पार्टी को खराब कर दें। ये ट्रिपल थ्रेट मैच जबरदस्त रहेगा। मैं प्रमोशन के मामले में भी इस मैच का समर्थन करता हूं। ये बहुत ही पैसे वाला मैच होगा। आप सभी को पता है कि रेसलिंग में इन तीनों सुपरस्टार्स का कितना बड़ा नाम है। अगर सबसे बड़ी हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा तो मजा आ जाएगा। बिजनेस के लिहाज से इससे अच्छा मैच नहीं हो सकता है।
ब्रॉक लैसनर को कुछ हफ्ते पहले WWE ने सस्पेंड कर दिया था। अब वो कब रिंग में नजर आएंगे ये किसी को नहीं पता। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगले साल WrestleMania में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा। अगर ऐसा हुआ तो फिर ये शानदार मैच रहेगा। बुकर टी ने इस मैच में बॉबी लैश्ले की बात भी कही। वैसे ये अच्छा रहेगा अगर इसमें बॉबी लैश्ले भी जुड़ जाएंगे।बिजनेस के लिहाज से देखा जाए तो ये ट्रिपल थ्रेट मैच बहुत ही शानदार रहेगा। फैंस भी इस मैच का मजा ले पाएंगे। बॉबी लैश्ले को भी यहां से बहुत शानदार पुश मिल जाएगा।