4 WWE के बड़े दिग्गजों के लास्ट मैच में क्या हुआ था?

Ankit
WWE दिग्गज
WWE दिग्गज

WWE में काफी सारे रेसलर्स आए कुछ दिग्गज बन गए तो किसी को नाम कमाने का मौका नहीं मिला। जब कोई बड़ा सुपरस्टार हार जाता है तो फैंस का दिल टूट जाता है। अंडरटेकर का रेसलमेनिया मैच देख ले, जैसे ही ब्रॉक जीते वहां बैठे सभी दर्शकों की आंखें नम हो गई। हम इस आर्टिकल में चार बड़े रेसलर्स के आखिरी मैच के बारे में बात करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें-WWE के पूर्व चैंपियन ने बताया कि क्यों उन्होंने WrestleMania 36 में हिस्सा नहीं लिया था

हल्क होगन

हल्क होगन
हल्क होगन

हल्क होगन के नाम को किसी पहचान की जरुरत नहीं है, 80 के दशक से हल्क होगन को काफी पसंद किया गया है। होगन कई बार विवाद में रहे जबकि कुछ वक्त के लिए उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया था। अब हल्क की कंपनी में वापसी हो गई है और वो कभी कभी दिखते रहते हैं।

क्या आप जानते हैं कि उनके आखिरी मैच में क्या हुआ था। हल्क होगन का ऑफिशियल मैच मैनचेस्टर, इंग्लैंड में 2012 में हुआ था जब उन्होंने जेम्स स्टॉर्म और स्टिंग के साथ मिलकर बॉबी रूड, बुली रे और कर्ट एंगल को एक सिक्स मन टैग मैच में हराया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

स्टीव ऑस्टिन का नाम जब भी लिया जाता है उनका म्यूजिक सबसे पहले याद आता है। ऑस्टिन की दुश्मनी विंस मैकमैहन के साथ काफी बढ़िया चली थी। हालांकि उन्हें चोट के कारण WWE को छोड़ना पड़ा था।

अगर ऑस्टिन को चोट नहीं लगती और वो लड़चे रहते तो शायद आज WWE का रोमांच काफी बढ़ जाता। पूर्व चैंपियन स्टोन कोल्ड 2003 में द रॉक के साथ रेसलमेनिया 19 में एक मैच लड़कर अपने करियर को खत्म कर लिया। इस धमाकेदार मुकाबले में ऑस्टिन को हार का सामना करना पड़ा था।

गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

दिग्गज गोल्डबर्ग ने साल 2016 की सर्वाइवर सीरीज में वापसी की और ब्रॉक लैसनर को हराया। उसके बाद फास्टलेन में केविन ओवेंस को ढेर कर यूनिवर्सल चैंपियन बने। हालांकि रेसलमेनिया 33 में उन्हें लैसनर से हार का सामना करना पड़ा।

ऐसा लगा था कि वो रिटायर हो जाएंगे लेकिन फिर वापसी के बाद उन्होंने सऊदी अरब में अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ा और डॉल्फ जिगलर जैसे सुपरस्टार्स को हराया। साल 2020 में सऊदी के इवेंट में इन्होंने फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फिर से जीता। जबकि रेसलमेनिया 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को हरा दिया। ये मैच गोल्डबर्ग का आखिरी मुकाबला ही माना जा रहा है।

रिक फ्लेयर

रिक फ्लेयर
रिक फ्लेयर

16 बार के पूर्व चैंपियन रिक फ्लेयर को 2008 में रेसलमेनिया 24 में शॉन माइकल्स के खिलाफ WWE आखिरी मैच लड़ा। शॉन ने सुपर किक मारने से पहले रिक को सॉरी और आई लव यू बोला था, ये मैच रिक हार गए थे जिसके बाद वो इम्पैक्ट रेसलिंग में चले गए। साल 2009 में उनका आखिरी मैच स्टिंग के खिलाफ था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा।