#1 द रॉक - WWE में वापसी करके सीएम पंक और जॉन सीना का सामना किया
WWE हॉल ऑफ फेमर द रॉक जितने एलेक्ट्रीफायिंग सुपरस्टार हैं उसको देखकर ये कहा जा सकता है कि वो जिस भी कहानी का हिस्सा होंगे वो अपने आप में धमाल होगी। सीएम पंक WWE के काफी बड़े स्टार थे और उनके नाम 434 दिन तक टाइटल अपने नाम रखने का रिकॉर्ड था। इस बीच Raw 1000 वाले एपिसोड में मैच के दौरान सीएम पंक ने द रॉक को एक गो टू स्लीप (GTS) हिट किया जिसकी वजह से इनके बीच एक मैच होने की संभावना 2013 के Royal Rumble के दौरान सामने आई।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों रोमन रेंस और ऐज के बीच WWE WrestleMania 37 में मैच नहीं होना चाहिए और 2 जिनकी वजह से उनका मैच होना चाहिए
इसके बाद द रॉक ने सीएम पंक को Royal Rumble के दौरान मैच में हराकर टाइटल अपने नाम किया। इससे एक बड़ा फायदा ये हुआ कि फैंस को एक नए चैंपियन के रूप में एक नयी कहानी की शुरुआत देखने को मिली लेकिन उसके बाद ये कहानी एक ट्रिपल थ्रेट मैच में बदल गई जो काफी अच्छी स्थिति थी। इसकी वजह से एंटरटेनमेंट फैक्टर काफी बढ़ गया और उसकी वजह से WrestleMania में काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिला।
ये भी पढ़ें:- WWE ने अगले बड़े पीपीवी के नाम और तारीख का किया ऐलान, मौजूदा दिग्गज चैंपियन का भी होगा मैच