WWE का लाइव इवेंट स्विट्जरलैंड के शहर ज्यूरिक में हुआ। इस शो में फैंस को रोमन रेंस से लेकर किंग कॉर्बिन, शिंस्के नाकामुरा, शॉर्टी जी, द आइकोनिक्स, डेनियल ब्रायन जैसे सुपरस्टार्स का मैच दिखा । इस पूरे इवेंट में फैंस को 7 जबरदस्त मैच देखने को मिले, साथ ही कुछ चैंपियनशिप मैच भी।
चलिए नजर डालते हैं लाइव इवेंट के परिणामों पर-
लूचा हाउस पार्टी और शॉर्टी जी की टीम ने बौ डैलास, रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर को हराया
डेनियल ब्रायन ने ल्यूक हार्पर को सिंगल्स मैच में हराया।
कार्मेला और डैना ब्रूक की जोड़ी ने आइकोनिक्स (बिली के और पेटन रॉयस) को हराया।
WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन न्यू डे (बिग ई और कोफी किंग्सटन) ने द रिवाइवल (स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर) को हराकर टाइटल रिटेन किया।
ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite की अच्छी-बुरी बातें: बड़े मुकाबले की घोषणा, नए सुपरस्टार का जबरदस्त डेब्यू
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने मुस्तफा अली को हराया और टाइटल रिटेन किया। मैच के दौरान सैमी जेन रिंग साइड पर मौजूद थे
सुपरस्टार सिजेरो ने एंड्राडे को हराया। इस मुकाबले में रिंग साइड जैलिना वेगा मौदूज थी।
रोमन रेंस ने मेन इवेंट में किंग कॉर्बिन को हराया। ये पहला मौका नहीं जब इन दोनों का मैच लाइव इवेंट मे हुआ है। काफी बार ये मैच हुआ और रोमन रेंस को ही जीत मिली है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 15 Nov 2019, 15:00 IST