स्मैकडाउन का लाइव इवेंट राली में हुआ था। जिसमें ब्लू ब्रांड के बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे। हालांकि रैंडी ऑर्टन को नहीं देखा गया। WWE चैंपियनशिप मैच, यूएस टाइटल, टैग टीम टाइटल्स और विमेंस चैंपियनशिप मैच को फैंस के सामने रखा गया। एजे स्टाइल्स का समोआ जो के खिलाफ हुआ दोनों की दुश्मनी पुरानी है जबकि एक बार फिर से यहां देखने को मिली। लाइव इवेंट का टीवी पर प्रसारण नहीं होता है और WWE इसे दुनिया के अलग अलग देशों में फैंस के लिए किया जाता है। लाइव इवेंट में लाइट्स और रोनक कम होती है, जैसा की हम अक्सर रॉ और स्मैकडाउन में देखते हैं उससे पूरी तरह से अलग होता है लाइव इवेंट। टीवी पर ना आने की वजह से हमारी कोशिश रहती है कि हम सभी लाइव इवेंट के रिजल्ट्स आपके लेकर आए। चलिए नजर डालते हैं राली में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के सभी मुकाबलों पर --WWE स्मैकडाउन चैंपियन द न्यू डे द बार (शेमस और सिजेरो ) पर जीत दर्ज कर अपने टाइटल को डिफेंड किया। -एडन इंग्लिश ने टाय डिलिंजर को सिंगल्स मैच में हराया। -रिकॉर्ड ब्रेकिंग चैंपियन असुका और लाना की जोड़ी ने द आइकोनिक्स को मात दी। -ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने सैनिटी को ढेर किया। -SmackDown विमेंस टाइटल मैच बैकी लिंच ने नेओमी को खिताबी मुकाबले में हराया। -रुसेव ने शेल्टन बेंजामिन को मात दी। -कार्लेमा ने जैलिना वैगा को हराया। (मैच के दौरान आर ट्रुथ मौजूद थे )-यूएस चैंपियनशिप मैच में शिंस्के नाकामुरा ने जैफ हार्डी के खिलाफ जीत दर्ज कर खिताब को बचाया।-WWE टाइटल मैच में एजे स्टाइल्स ने समोआ जो को नो डिस्क्वलिफिकेशन मैच में हराया। दोनों काफी पुराने दुश्मन हैं । समोआ जो चोट आई हुई हैं लेकिन फिर से भी WWE के लगातार काम कर रहे हैं। ये मैच काफी रोमांचक हुआ जिसको फैंस द्वारा पसंद किया गया। The Champ arrived in STYLE at #WWERaleigh! pic.twitter.com/zPXhhiTMRO— WWE (@WWE) October 15, 2018North Carolina’s own @TwistedHisFate returned home in WONDERFUL fashion! #WWERaleigh pic.twitter.com/BgJiPhixvv— Optimistic Wrestling Superstars. (@OfficalWWEStars) October 15, 2018Forever mood. @WWEBigE #WWERaleigh pic.twitter.com/wfedN3Uz2G— WWE (@WWE) October 15, 2018Welcome to the Lana and Rusev Day World Tour, #WWERaleigh. Another win for Team Ravishing Rusev Day. 💙 pic.twitter.com/BxsGmyXXlY— Don’t let the blonde locks and blue eyes fool you. (@RavishingThrone) October 14, 2018-