स्मैकडाउन का लाइव इवेंट शार्लेटविले में हुआ था। जिसमें ब्लू ब्रांड के बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे, यहां कुल 9 मुकाबले देखने को मिले। हालांकि रैंडी ऑर्टन को नहीं देखा गया। WWE चैंपियनशिप मैच, यूएस टाइटल, टैग टीम टाइटल्स और विमेंस चैंपियनशिप मैच को फैंस के सामने रखा गया।एजे स्टाइल्स का समोआ जो के खिलाफ हुआ दोनों की दुश्मनी पुरानी है जबकि एक बार फिर से यहां देखने को मिली। लाइव इवेंट का टीवी पर प्रसारण नहीं होता है और WWE इसे दुनिया के अलग अलग देशों में फैंस के लिए किया जाता है।लाइव इवेंट में लाइट्स और रौनक कम होती है, जैसा की हम अक्सर रॉ और स्मैकडाउन में देखते हैं उससे पूरी तरह से अलग होता है लाइव इवेंट। टीवी पर ना आने की वजह से हमारी कोशिश रहती है कि हम सभी लाइव इवेंट के रिजल्ट्स आपके लेकर आए।चलिए नजर डालते हैं शार्लेटविले में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के सभी मुकाबलों पर --WWE स्मैकडाउन चैंपियन द न्यू डे द बार (शेमस और सिजेरो ) पर जीत दर्ज कर अपने टाइटल को डिफेंड किया।-एडन इंग्लिश ने टाय डिलिंजर को सिंगल्स मैच में हराया।-द आइकोनिक्स को रिकॉर्ड ब्रेकिंग चैंपियन असुका और लाना से हार का सामना करना पड़ा।-ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने सैनिटी (वुल्फ और यंग) को ढेर किया।-SmackDown विमेंस टाइटल मैच बैकी लिंच ने नेओमी को खिताबी मुकाबले में हराया।-रुसेव ने शेल्टन बेंजामिन को मात दी। इस मैच में एडन इंग्लिश ने दखल दी।-कार्लेमा ने जैलिना वैगा को हराया। (मैच के दौरान आर ट्रुथ मौजूद और आंड्रे अल्मास रिंग साइड पर थे )-यूएस चैंपियनशिप मैच में शिंस्के नाकामुरा ने जैफ हार्डी के खिलाफ जीत दर्ज कर खिताब को बचाया।-WWE टाइटल मैच में एजे स्टाइल्स ने समोआ जो को नो डिस्क्वलिफिकेशन मैच में हराया। समोआ जो चोट आई हुई हैं लेकिन फिर से भी WWE के लगातार काम कर रहे हैं।#WWECharlottesville was great, thanks to La Muñeca and I of course! pic.twitter.com/Jn034E5d9Y— 𝐄𝐥 𝐟𝐮𝐭𝐮𝐫𝐨 𝐝𝐞 𝐥𝐚 𝐖𝐖𝐄. (@MaskedWithHonor) October 15, 2018So, I unfortunately had an unexpected guest at #WWECharlottesville. It wasn’t a Flair, but a terrible joke of a dancer who’s overstayed her welcome. Needless to say I took care of her like the piece of garbage she’s always been. When I’m done with Charlotte, you’re next. And - pic.twitter.com/8pBfRPk4Th— Becky Mcgregor. (@VengefulLass) October 15, 2018Great seeing #TheBar @WWESheamus @WWECesaro #WWECharlottesville @WWE pic.twitter.com/vIVgRUMRMn— Huggy Bear (@dmichael1384) October 15, 2018@WWEBigE @XavierWoodsPhD @TrueKofi #NewDay #pancakepower #WWECharlottesville what a awesome kick off to the best night ever for my family. Especially my kids! Thank you so much for coming to our neck of the woods! #tagteamchamps #wefeltThePower pic.twitter.com/Fc7Wf6Q6Eb— Katie Johnson (@Johnson80Katie) October 15, 2018House show #WWECharlottesville #AJstyles pic.twitter.com/55qwvJ9Kbd— Phenomenal#1🤘/AJStylesGOAT🤘 (@AJstylesgoatP1) October 15, 2018#WWECharlottesville was awesome last night! pic.twitter.com/5clfQcKJbY— Jeremiah Sluss (@PastorJeremiah) October 15, 2018