रॉ का बेदह शानदार लाइव इवेंट अल्बामा में हुआ। कुल 7 बड़े मैच देखने को मिले जबकि फेमस सुपरस्टार ब्रे वायट ने मैट हार्डी के साथ टीम बनाकर मैच लड़ा। शील्ड से लेकर स्ट्रोमैन, केविन ओवंस और रॉ के टैग टीम चैंपियनशिप को देख गया जबकि विमेंस डिवीजन का 8 विमेंस टैग मैच हुआ। चलिए नजर डालते हैं अल्बामा में हुए लाइव इवेंट के नतीजों पर-
फिन बैलर ने बैरन कॉर्बिन को हराया लेकिन मैच के बाद कॉर्बिन ने बैलर पर अटैक किया और रीमैच हुआ । इस दौरान फिन बैलर को हार का सामना करना पड़ा। क्रूजरवेट चैंपियन सैंड्रिक एलेक्सजेंडर ने बड़ी मर्फी को हराया। बॉबी रुड और चैड गेबल की जोड़ी ने मोजो राउजी और जिंदर महल को ढेर। ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर ने द बी टीम (बो डैलास- कर्टिस एक्सल ) और डिलीटर ऑफ वर्ल्ड (ब्रे वायट- मैट हार्डी) को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हराया। केविन ओवंस ने जैक राइडर पर जीत दर्ज की। साशा बैंक्स , बेली, नटालिया और एंबर मून ने एलेक्सा ब्लिस, एलिसा फॉक्स, लिव मोर्गन और साराह लोगन को हरा दिया। इस मैच में डैना ब्रूक स्पेशल गेस्ट रेफरी थीं। मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच हुआ लेकिन डिसक्वालिफिकेशन के जरिए रेंस ने इस मैच को जीत लिया। मुकाबले में मैकइंटायर और जिगलर ने रेंस पर अटैक किया जिसके बाद शील्ड ने रेंस को बचाया और अपने दुश्मनों पर अटैक किया और जिगलर को ट्रिपल पावरबॉम्ब मारा।