WWE का लाइव इवेंट इस बार डेटन में हुआ था। ये रॉ और स्मैकडाउन दोनों का शो था। रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन का काफी जबरदस्त मैच था जबकि फीन्ड ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। विमेंस के ज्यादा मैच नहीं देखने को मिले। इसके अलावा लाना, बॉबी लैश्ले और रुसेव की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया है।WWE अपने लाइव इवेंट्स करवाता रहता है। चलिए नजर डालते हैं डेटन के लाइव इवेंट के परिणामों पर-WWE न्यूज़: सैथ रॉलिंस ने जॉन सीना और बैकी लिंच के लिए दिया खास संदेश-ब्रॉन स्ट्रोमैन ने द न्यू डे (कोफी किंग्सटन और बिग ई) के साथ टीम बनाकर शिंस्के नाकामुरा और द रिवाइवल (स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर) को हराया। स्ट्रोमैन ने नाकामुरा को पावरस्लैम मारकर पिन किया।-असुका ने शार्लेट फ्लेयर और नटालिया को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया।-समोआ जो और केविन ओवेंस की जोड़ी ने AOP को डिस्क्वॉलिफिकेशन से हराया।-यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड ने द मिज को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराया। मिज इस मुकाबले में एक बेबीफेस के रुप में दिख रहे थे।-रैंडी ऑर्टन ने एजे स्टाइल्स को RKO लगाकर हराया।-रोमन रेंस ने बैरन कॉर्बिन को स्पीयर मारकर पिन किया था। शर्त के मुताबिक हारने वाले सुपरस्टार को डॉग फुड खाना था। जिसके बाद रोमन रेंस ने कॉर्बिन का मुंह डॉग फूड में दिया।My gorgeous champ @WWERomanReigns took revenge .Really happy to see his 😂😂😂❤❤#RomanReigns #RomanReigns2020 #RomanEmpire #wwedayton #WWE #TheBigDog #believeinthefight #joeanoai #SmackDown #SmackDownOnFox pic.twitter.com/IyDXWEdArQ— Victoria (@Victori07574137) January 13, 2020My gorgeous champ @WWERomanReigns took revenge .Really happy to see his 😂😂😂❤❤#RomanReigns #RomanReigns2020 #RomanEmpire #wwedayton #WWE #TheBigDog #believeinthefight #joeanoai #SmackDown #SmackDownOnFox pic.twitter.com/IyDXWEdArQ— Victoria (@Victori07574137) January 13, 2020@SamoaJoe #wwedayton pic.twitter.com/ooV9MJyp2S— Regularly Scheduled Hostilities (@RSHWrestling) January 13, 2020