डब्लू डब्लू ई (WWE) का लाइव इवेंट इस बार एम्सटर्डम में हुआ। इसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स दिखाई दिए लेकिन मेन इवेंट में फैंस को फीन्ड का मैच दिखा। केविन ओवेंस ने भी इस धमाकेदार शो में हिस्सा लिया। जबकि बैकी लिंच ने अपने टाइटल को डिफेंड किया।आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैं।चलिए नजर डालते हैं लाइव इवेंट में हुए सभी मुकाबलों के परिणामों पर--रिकोशे ने सिंगल्स मैच में ड्रू मैकइंटायर पर जीत दर्ज की।-WWE विमेंस टैग टीन चैंपियंस द कबुकी वॉरियर्स (असुका और कायरी सेन) ने निकी क्रॉस और सारह लोगन को हराकर टाइटल रिटेन किया।-आर ट्रुश ने डेव मेवरिक को हराया। जिसके बाद मेवरिक ने लॉकर रुम में ओपन चैलेंज कर दिया। इस एलान के बाद वाइकिंग रेडर्स बाहर आए लेकिन मेवरिक उनसे बचते हुए दिखाई दिए। मेवरिक ने भागने की काफी कोशिश की लेकिन स्ट्रीट प्रोफिट्स ने उन्हें पकड़ा और वाइकिंग रेडर्स के हाथों में सौंप दिया।-सेड्रिक एलेक्जेंडन ने अपने मुकाबले में शैल्टन बैंजामिन को ढेर किया।-WWE रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने साशा बैंक्स पर जीत दर्ज कर टाइटल को डिफेंड किया।-रुसेव ने बॉबी लैश्ले पर डिसक्वालिफिकेशन के जरिए जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान लाना रिंग साइड मौजूद थीं।-केविन ओवेंस, रे मिस्टीरियो और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने द ओसी क्लब (एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन) को हराया।-मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड द ब्रे वायट ने सैथ रॉलिंस को एक स्ट्रीट फाइट में हरा दिया। आपको बता दें कि फीन्ड स्मैकडाउन का हिस्सा है लेकिन वो रॉ में दिखाई देते रहते हैं।also, probably for the first and last time, the legend himself, rey mysterio #WWEAmsterdam pic.twitter.com/bWcYGKKTzM— troy (@xtroyvd_) November 12, 2019They brought the red light to Amsterdam @WWEBrayWyatt @WWERollins #WWEAmsterdam pic.twitter.com/HZxVoCUDDC— Ben (@toughferret) November 12, 2019#Strowmania 💪#WWEAmsterdam #BraunStrowman pic.twitter.com/JK8efGNcW1— wwebusiness (@wwebusiness1) November 13, 2019Bank Statement in motion #WWEAmsterdam 📸 IG: charlesbatenburg pic.twitter.com/SLk1nCHWnn— LUKA SZN (@TheNextBlGThing) November 13, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं