WWE सिर्फ हर हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन के अलावा भी कई शोज़ करता है जो दुनियाभर में होते हैं जिससे फैंस अपने फेवरेट सुपरस्टार्स को रिंग में परफॉर्म करते हुए देख सकते हैं। इनमें कई बार कुछ रैसलर्स वापसी करते हैं तो वहीँ कई और कुछ नई कहानियों की शुरुआत होती है। इस बार रॉ का लाइव इवेंट एडमोंटन , कनाडा में हुआ। रेंस, रॉलिंस और रोंडा राउजी जैसे बड़े सुपरस्टार्स इस शो से गायब थे। जबकि EC3 ने खिताबी मुकाबला लड़ा। आपको बता दें कि EC3 TNA रैसलिंग में चैंपियन रहे चुके हैं। आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैं।चलिए नजर डालते हैं लाइव इवेंट्स के परिणामों पर--रोमन रेंस पर रॉ में अटैक करने वाले ड्रू मैकइंटायर ने डीन एम्ब्रोज को हराया। -नटालिया ने टमिना स्नूका को ढेर किया, मुकाबले के बाद रायट स्क्वॉड ने नटालिया को मारा। -द एस्सेंशन ने जैक राइडर और कर्ट हॉकिंस पर जीत दर्ज की। -द लूचा हाउस पार्टी ने जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स को मुकाबले में ढेर किया। -रॉ टैग टीम चैंपियंस द रिवाइवल ने चैड गेबल और बॉबी रुड को खिताबी मुकाबले में मात दी और टाइटल रिटेन किया। -WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बॉबी लैश्ले ने ट्रिपल थ्रेट मैच में अपोलो क्रूज और EC3 को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया। लैश्ले ने EC3 को पिन करके जीत दर्ज की। -WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस साशा बैक्स और बेली की जोड़ी ने लिव मोर्गन और साराह लोगन को हराया। -मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बैरवन कॉर्बिन को डिस्क्वालिफिकेशन मैच में हराया। रिपोर्ट्स के अनुसार स्ट्रोमैन ने कॉर्बिन को बहुत बुरा मारा। The Top 1% is here! @therealec3 has made it to #WWEEdmonton! pic.twitter.com/cdno1Wghbd— WWE (@WWE) March 16, 2019Now that’s he’s taken out @WWERomanReigns and #DeanAmbrose, @DMcIntyreWWE is coming for @WWERollins this Monday on #Raw! #WWEEdmonton pic.twitter.com/IttKesRADU— WWE (@WWE) March 16, 2019When in 🇨🇦, use 🏒! #WWEEdmonton #BraunStrowman @baroncorbinwwe pic.twitter.com/3BaTbNgYfK— WWE (@WWE) March 16, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं