WWE का लाइव इवेंट कैनेविक में हुआ, इसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच जबरदस्त मैच हुआ। इसके अलावा शो में कई बेहतरीन मैच देखने को मिले। रॉयल रंबल विजेता ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस को चैलेंज किया, तो द फीन्ड, बैकी लिंच ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। यह भी पढ़ें: WWE NXT टेकओवर, पोर्टलैंड- चैंपियनशिप मैच में दिग्गज को मिला बड़ा धोखा, फेमस सुपरस्टार ने हील टर्न लेकर चौंकायाआइए नजर डालते हैं लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर: (रिजल्ट्स क्रेडिट: Wresting BodySlam)-'द फीन्ड' ब्रे वायट ने द मिज को सिंगल्स मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। -रूसेव और लिव मॉर्गन ने मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में बॉबी लैश्ले और लाना की जोड़ी को करारी शिकस्त दी। -स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन के एक हाफ बिग ई ने सिंगल्स मुकाबले में जॉन मॉरिसन को हराया। -बैकी लिंच ने रॉ टैग टीम चैंपियन असुका को सिंगल्स मुकाबले में हराते हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। -ऑथर्स ऑफ पेन (AoP) और बडी मर्फी ने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और रिकोशे को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया। सैथ रॉलिंस ने मैच में दखल दिया और ड्रू मैकइंटायर ने आकर बचाया। इसके बाद मैकइंटायर ने रॉलिंस को मैच के लिए चैलेंज किया। -रॉयल रंबल मैच विजेता ड्रू मैकइंटायर ने सिंगल्स मुकाबले में रॉ टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस को मात दी। -इलायस ने अपने सैगमेंट में गाना गया और सिजेरो ने आकर बीच में ही उन्हें रोका और उनके ऊपर अटैक किया। इलायस ने रिकवर करते हुए सिजेरो का पीछा किया। -लेसी इवांस ने सिंगल्स मुकाबले में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली को नॉन टाइटल मैच में हराया। -मेन इवेंट में रोमन रेंस ने अपने सबसे बड़े दुश्मन किंग कॉर्बिन को हराया।The Big Dog #RomanReigns Pointing at a Lucky Fan at #WWEKennewick pic.twitter.com/j9oDWWxTkQ— Muhammad Hussein (@Mhussein9911) February 17, 2020 View this post on Instagram With a live audience and microphone there’s no telling what The #MondayNightMessiah @wwerollins will have to say tomorrow night during his sermon. #RAW A post shared by WWE (@wwe) on Feb 16, 2020 at 9:30pm PST View this post on Instagram Tomorrow night on Monday Night #RAW @bobbylashley will Team with @_garzajr to take on @rusevig and @humberto_wwe, but how will @yaonlylivvonce and @thelanawwe factor in to this equation? #WWEKennewick A post shared by WWE (@wwe) on Feb 16, 2020 at 9:01pm PST View this post on Instagram @mikethemiz gave #TheFiend #BrayWyatt everything he could handle at #WWEKennewick. Will @goldberg95 be the one who’s next at #WWESSD? A post shared by WWE (@wwe) on Feb 16, 2020 at 7:29pm PSTWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं