डब्लू डब्लू ई (WWE) का लाइव इवेंट इस बार ट्रेन्टन में हुआ। इस इवेंट में फैंस को दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स दिखे। रॉ विमेंस चैंपियनशिप के साथ साथ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया गया। सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिकोशे और एलिस्टर ब्लैक जैसे सुपरस्टार्स मौजूद थे। आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैं।चलिए नजर डालते हैं लाइव इवेंट्स के रिजल्ट्स पर--सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक ने सिजेरो को मात दी। -रिकोशे और एंड्राडे के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। हालांकि इस मैच को रिकोशे ने जीत लिया। पूरे मुकाबले के दौरान एंड्राडे की मैनेजर जेलिना वेगा रिंग साइड पर मौजूद थी। -ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE के किंग ऑफ द रिंग विजेता किंग कॉर्बिन को सिंगल्स मैच में हराया। -रॉ विमेंस चैंपियव बैकी लिंच ने अपने टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान लेसी इवांस और नटालिया के खिलाफ डिफेंड किया। -नो वे होजे ने फेमस सुपरस्टार मोजो राउली पर जीत दर्ज की। -रॉ टैग टीम चैंपियंस वाइकिंग रेडर्स ने ट्रिपल थ्रेट मैच में ओसी क्लब (ल्यूक गैलोज-कार्ल एंडरसन) और बॉबी रूड-डॉल्फ जिगलर की जोड़ी को हराकर खिताब बचाया। -लाइव इवेंट के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस का सामना फीन्ड के खिलाफ हुआ।। मैच को DQ कर दिया गया क्योंकि द फीन्ड ने रेफरी को इस बार मैंडिबल क्लो लगा दिया था। फैंस को सैथ रॉलिंस और फीन्ड की स्टोरीलाइन काफी पसंद आ रही है लेकिन अब दोनों अलग अलग ब्रांड का हिस्सा है। @WWERollins #wwe #wwetrenton pic.twitter.com/MwHCdRQuWZ— Nuclear Heat Graphics (@nuclearheat) October 20, 2019The Man in fine form tonight #WWETrenton pic.twitter.com/sh2uE3loBu— 𝐡𝐞𝐞𝐥 𝐒𝐞𝐭𝐡 𝐞𝐧𝐟𝐨𝐫𝐜𝐞𝐫🔥 (@topbunrollins) October 20, 2019Stomp at #WWETrenton #SethRollins📸: @kimberlasskick pic.twitter.com/3w1l41h3st— Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) October 20, 2019happy freakin halloween #WWETrenton pic.twitter.com/t2QZQ8M7SA— padya 🕸 (@padya307) October 20, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं