WWE रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रैंड का लाइव इवेंट एक साथ कनेक्टिकट की राजधानी हार्टफोर्ड में हुआ। फैंस के लिए खास रहे इवेंट में रॉ, स्मैकडाउन दोनों ब्रैंड के सुपरस्टार्स ने जलवे बिखेरे। मास्टर ऑफ 619 रे मिस्टीरियो ने जैफ हार्डी के साथ मिलकर टीम बनाकर मैच लड़ा।WWE द्वारा अमेरिका के अलग-अलग शहरों में लाइव इवेंट्स का आयोजन किया जाता है। अक्सर कंपनी दुनिया के दूसरे देशों में भी आयोजित करती है। अब कंपनी द्वारा लाइव इवेंट्स को WWE नेटवर्क पर लाने की तैयारी की जा रही है। अभी तक लाइव इवेंट्स को कहीं भी ब्रॉडकास्ट नहीं किया जा सकता। आने वाले दिनों में फैंस लाइव इवेंट भी लाइव देख पाएंगे।हार्टफोर्ड में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:-रे मिस्टीरियो और जैफ हार्डी ने मिलकर एंड्राडे सिएन अल्मास और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ते हुए जीत हासिल की।-असुका और कार्मेला की जोड़ी ने मिलकर बिली के और पेटन रॉयस को पराजित किया।-पिछले हफ्ते अपनी टीम को तोड़ने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन स्ट्रोमैन का सामना डॉल्फ जिगलर के साथ हुआ। मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हुई। स्ट्रोमैन द्वारा जिगलर पर रॉ में अटैक करने की वजह से डॉग्स ऑफ वॉर टीम टूटी थी।-स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द बार (सिजेरो, शेमस) ने मिलकर द न्यू डे को हराकर टैग टीम टाइटल रिटेन किया।-स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने शार्लेट को टाइटल मैच में हराकर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया।-रुसेव ने एडन इंग्लिश के खिलाफ जीत हासिल की। पिछले कुछ हफ्ते पहले ही रुसेव और एडन इंग्लिश की दुश्मनी शुरु हुई है।-रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी और नाया जैक्स ने मिलकर एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स पर जीत दर्ज की।-WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना ट्रिपल थ्रेट मैच में शिंस्के नाकामुरा और डेनियल ब्रायन के साथ हुआ। इस मैच को एजे स्टाइल्स ने अपने नाम किया।The water coming off of @RusevBUL 😅😳 Love this pic! @LanaWWE #WWEHartford pic.twitter.com/cRKEiJT6v1— Kim (@kimberlasskick) October 21, 2018Guess no Roman as advertised. Ziggler called out Braun calling him an idiot and Braun played a big face the whole time taking photos with everyone 🤷🏼‍♀️ #WWEHartford pic.twitter.com/q9Hm6By81Z— Kim (@kimberlasskick) October 21, 2018🤘🔥 Thanks @reymysterio #WWEHartford pic.twitter.com/RasYA500K9— Kim (@kimberlasskick) October 21, 2018 View this post on Instagram Superstar Tag Team @619iamlucha and @jeffhardybrand partner tonight in #WWEHartford A post shared by WWE (@wwe) on Oct 20, 2018 at 5:17pm PDT