इस बार डब्लू डब्लू ई ( WWE) लाइव इवेंट रोचेस्टर, न्यूयॉर्क में हुआ। इसमें रॉ और स्मैकडाउन के दोनों सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। इस इवेंट में कुल आठ मुकाबले हुए। जिसमें दो टाइटल मैच भी थे। हालांकि सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस , बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर जैसे बड़े सुपरस्टार्स इस इस इवेंट में नहीं थे। लेकिन फिर भी ये शो जबरदस्त रहा। फैंस ने जबरदस्त सपोर्ट सुपरस्टार्स का किया। सुपरस्टार्स ने भी अपना पूरा दम दिया।
ये भी पढ़ें: WWE Rumor राउंडअप- जॉन सीना ने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान, रिकोशे की गर्लफ्रेंड जल्द हो सकती हैं WWE से बाहर
इस इवेंट में हुए सभी मैचों के नतीजे:
-रिकोशे ने एंड्राडे को दी मात। मैच के बाद रिकोशे पर जिगलर और रूड ने हमला किया। लेकिन वाइकिंग रेडर्स ने आकर उन्हें बचा लिया।
-वाइकिंग रेडर्स ने जिगलर और रूड को टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हराया।
-नटालिया ने लेसी इवांस को दी मात।
-सिजेरो ने नो वे जोस को हराया। मैच के बाद फीन्ड ने अचानकर एंट्री कर नो वे को अपना शिकार बनाया।
-जैक रायडर और कर्ट हकिंस ने मोजो राउली और शेल्टन बैंजामिन को दी मात।
-एलिस्टर ब्लैक ने बैरन कॉर्बिन को हराया।
-ब्रॉन स्ट्रोमैन ने डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए एजे स्टाइल्स को हराया।
-द वाइकिंग रेडर्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने द ओसी को हराया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 21 Oct 2019, 18:36 IST