यह कोई नई बात नहीं है कि रेसलर्स मौके ना मिलने के कारण डब्लू डब्लू ई (WWE) छोड़ने की बात कहते आए हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एक सुपरस्टार WWE से बाहर जाने वाला है और इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
लेकिन दूसरी ओर कंपनी नए रेसलर्स को भी खुद से जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है और इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं आज की WWE से जुड़ी बड़ी ख़बरों पर।
# ल्यूक हार्पर के व्यवहार में देखा गया बदलाव
यह बात कुछ महीने पहले ही जगजाहिर चली थी कि ल्यूक हार्पर WWE छोड़ना चाहते हैं लेकिन विंस मैकमैहन ने पिछली बार ऐसा नहीं होने दिया था। वापसी के बाद कुछ समय के लिए उन्हें एरिक रोवन का पार्टनर भी बनाया गया लेकिन ड्राफ्ट में दोनों को अब अलग कर दिया गया है। इसी कारण अब हार्पर खुद के प्रति WWE के प्लांस से खुश नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस ने टीम बनाई
# जॉन सीना ने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान
FOX पर हुए स्मैकडाउन डेब्यू एपिसोड में जॉन सीना का मौजूद ना रहना इस चैंपियन रेसलर के WWE करियर पर सवाल खड़े कर चला था। अब उन्होंने खुद के रिटायरमेंट को लेकर कहा है,"WWE मेरा परिवार है और अपने ही परिवार से कभी कोई रिटायर नहीं होता लेकिन बढ़ती उम्र के कारण नियमित रूप से रिंग में उतरना मेरे लिए संभव नहीं है।"
# 'फायरफ्लाई फनहाउस' का अंत क्यों हुआ?
पिछले हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस ने फायरफ्लाई फनहाउस शो के सेट को आग के हवाले कर दिया था। अब ऐसा माना जा रहा है कि WWE ऐसा चाहती थी ब्रे वायट की रॉ में चल रही सभी स्टोरीलाइंस के सभी निशान मिटा दिए जाएं क्योंकि अब वो ब्लू ब्रांड का हिस्सा बन चुके हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं