WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के लिए 5 जबरदस्त और नए विरोधी

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

डब्लू डब्लू ई (WWE) का ड्राफ्ट 2019 पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। रॉ और स्मैकडाउन ने अपने रोस्टर को पूरी तरह से तैयार कर लिया है। ड्राफ्ट की बात की जाए तो WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को स्मैकडाउन ने अपने शो का हिस्सा बनाया। वह कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार है। इसके अलावा भी कंपनी ने कई सारे सुपरस्टार्स को ब्लू ब्रांड में जोड़ा है।

ब्रॉक लैसनर ने 2002 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी और इसके बाद से वह WWE के इतिहास के सबसे बड़े चैंपियन माने जाते हैं। फिलहाल, वह WWE चैंपियन है और लग रहा है कि वह लंबे समय तक टाइटल को अपने पास रखेंगे। बतौर चैंपियन 'द बीस्ट' नए सुपरस्टार को आगे आने का मौका दे सकते हैं।

इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो ब्रॉक लैसनर की WWE चैंपियनशिप के लिए अगले चैलेंजर बन सकते हैं।


#5 अली

पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन अली ने 2019 में WWE के मेन रोस्टर पर डेब्यू किया था। इस सुपरस्टार ने आते ही हर एक फैन को प्रभावित किया था। उस समय अली को एलिमिनेशन चैम्बर में WWE चैंपियनशिप के लिए मौका भी मिला था लेकिन मुकाबले से पहले ही वह चोटिल हो गए थे।

ये भी पढ़ें:- WWE Draft में नहीं चुने जाने वाले सुपरस्टार्स को भी मिला ब्रांड

इसके बाद कोफी किंग्सटन को मौका मिला और वह रेसलमेनिया में चैंपियन बन गए। स्मैकडाउन के FOX पर डेब्यू के खास एपिसोड में लैसनर ने कोफी को हरा दिया था। अब ड्राफ्ट के बाद अली के लिए नई शुरुआत करने का काफी अच्छा मौका है।

पिछले कुछ सालों में द बीस्ट ने एजे स्टाइल्स, डेनियल ब्रायन और फिन बैलर जैसे क्रूजरवेट सुपरस्टार्स के साथ शानदार मैच दिया है। कंपनी अली को WWE चैंपियनशिप के लिए एक मैच जरूर दे सकती है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 सिजेरो

सिजेरो इस ड्राफ्ट में किसी भी ब्रांड के लिए नहीं चुने गए थे। बाद में उन्हें स्मैकडाउन का हिस्सा बनाया गया, वह टैग टीम चैंपियनशिप के अलावा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रह चुके हैं।

WWE ने शुरुआत से ही सिजेरो को मेन इवेंट सुपरस्टार नहीं माना है। अगर WWE उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ एक मैच में डाल देता है तो उनका कद काफी ज्यादा बढ़ जाएगा और इससे उन्हें बहुत बड़ा फायदा होगा।


#3 बिग ई

WWE ने कोफी किंग्सटन को न्यू डे का सदस्य होने के बावजूद भी सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश दिया है। अब लग रहा है कि किंग्सटन लंबे समय तक टैग टीम डिवीज़न में ही दिखाई देने वाले हैं।

इस चीज़ को ध्यान रखते हुए WWE, टीम के दूसरे मेंबर बिग ई को सिंगल्स पुश दे सकता है। इससे कोफी की तरह बिग ई का कद बढ़ जाएगा। अगर वह सीधा ब्रॉक को टाइटल के लिए चैलेंज करते हैं तो भी वह टॉप स्टार की सूची में आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- 50 मैन बैटल रॉयल जीतने वाले सऊदी अरब के बड़े रेसलर के खिलाफ होगा सिजेरो का मुकाबला

#2 द मिज़

मिज़ लंबे समय से मिड-कार्ड डिवीज़न में काम कर रहे हैं। अपने करियर के शुरुआती दौर में इस सुपरस्टार ने WWE टाइटल पर भी कब्जा किया था। उसके बाद वह ज्यादा सफल नहीं रहे।

पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने हाल ही में मिज़ टीवी पर ब्रॉक लैसनर का नाम लिया था। उन्होंने द बीस्ट को ताने मारा था। इससे भी लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर और द मिज़ के बीच फ़्यूड की शुरुआत देखने को मिल सकती है।


#1 ब्रे वायट

WWE ने ड्राफ्ट के दौरान ब्रे वायट को स्मैकडाउन में शामिल कर दिया। फिलहाल, ब्रे वायट और ब्रॉक अपनी-अपनी स्टोरीलाइन में शामिल है। स्टोरीलाइन के खत्म होने के बाद इस फ़्यूड के सारे दरवाजे खुले जाएंगे।

हर एक फैन द फीन्ड और द बीस्ट के बीच बड़े इवेंट में मैच जरूर देखना चाहेगा। वायट WWE चैंपियनशिप के लिए भविष्य में दावेदार बन सकते हैं। फीन्ड आसानी से ब्रॉक को हराकर WWE टाइटल जीत सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को अपने दुश्मन से मिली जोरदार धमकी

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now