WWE का लक्ष्य इंटरनेशनल ऑडियंस जुटाने का है, इसलिए WWE लगातार दूसरे देशों में लाइव इवेंट्स का आयोजन कर रही है। 27 जून को सिंगापुर के कैलेंग में आयोजित हुए लाइव इवेंट में कई चैंपियन WWE सुपरस्टार्स ने भाग लिया और जीत भी हासिल की है। तो आइये डालते हैं एक नजर सिंगापुर में हुई इस इवेंट में हुए सभी मैच और उनके रिजल्ट्स पर।सिंगापुर में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:-रॉ टैग टीम चैंपियंस द रिवाइवल का सामना पूर्व चैंपियन टीम (कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर) से हुआ। स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे।-असुका और कायरी सेन की टीम को WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस, द आइकॉनिक्स पर एक नॉन टाइटल मैच में जीत मिली।-ब्रॉन स्ट्रोमैन और सिजेरो के बीच वन-ऑन-वन भिड़ंत हुई, जहाँ स्ट्रोमैन ने जीत दर्ज की है।-कुछ दिन पहले ही नए WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने रिकोशे को ट्रिपल थ्रेट मैच में समोआ जो और रॉबर्ट रूड के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने उतरे और सफल भी रहे।-एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन (बुलेट क्लब के पूर्व मेंबर्स) ने ड्रू मैकइंटायर, बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले की टीम को हराया।-रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने एलेक्सा ब्लिस को हराते हुए अपना टाइटल सफल रूप से डिफेंड किया।-सैथ रॉलिंस ने शिंस्के नाकामुरा को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराया।शिंस्के नाकामुरा की बात करें तो उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनने का मौका केवल इसलिए मिला है क्योंकि WWE एशियाई दौरा कर रही है। टोक्यो में होने वाले इवेंट में नाकामुरा एक बार फिर सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।#WWESingapore @WWERollins #WWE it's Rollin night pic.twitter.com/BzF2aYsBh1— Kumar (@Marsha2082) June 28, 2019When @BeckyLynchWWE stands infront of you, you stand up and give her a high 5! But cb sakit sia! 😂 #wwesingapore #WWESingapore2019 pic.twitter.com/eXqvT0kMyH— Syazana Lopez (@TheBlazerGirl) June 28, 2019Always good to see the good brothers @AJStylesOrg @KarlAndersonWWE & @LukeGallowsWWE live in action. Thanks for dropping by in Singapore and have an awesome time back in Tokyo! 🤘 #WWE #WWESingapore #BC4Life pic.twitter.com/YsRUoCF7u1— Kashvinder Singh Mann (@KashMann27) June 28, 2019see (the) man fly@BeckyLynchWWE pulling out all the stops against @AlexaBliss_WWE in their match for the Raw Women's Championship. and the #WWESingapore crowd shows their appreciation for "Super #TheMan" and #TheGoddess#alexabliss#beckylynch pic.twitter.com/yABgzZd5cr— Dexter Matilla 🎾 (@DxMatilla) June 28, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं