मनी इन द बैंक से करीब एक सप्ताह पहले WWE रोस्टर यूरोप का दौर कर रहा है। इसलिए WWE ने बेल्जियम के ब्रसेल्स शहर में लाइव इवेंट का आयोजन किया। काफी संख्या में बड़े सुपरस्टार्स इस WWE लाइव इवेंट का हिस्सा बने और यूरोपीय दर्शकों को एंटरटेन किया।आपको बता दें कि WWE के टूर इवेंट्स टीवी पर नहीं दिखाए जाते। Wrestlinginc के जरिये ब्रसेल्स में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स मिले। ब्रसेल्स में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे-टाइटस ओ'नील, रैसलमेनिया 35 के बाद अपना पहला WWE मैच लड़ने रिंग में उतरे। टाइटस ओ'नील का सामना EC3 से हुआ और उन्हें इस मैच में जीत भी हासिल हुई।-एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे को पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियंस रिवाइवल की चुनौती से पार पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। यहां जीत ब्लैक और रिकोशे की हुई।-मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फिन बैलर को इलायस के सामने अपना टाइटल डिफेंड करने रिंग में उतरना था। इससे पहले कि मैच शुरू हो पाता, बैलर ने अपने प्रतिद्वंदी पर हमला कर दिया और टाइटल डिफेंड भी किया।-रोमन रेंस इस लाइव इवेंट में टैग टीम मैच लड़ने रिंग में उतरे। रोमन का साथ देने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन मौजूद रहे। दोनों ने मिलकर हील टीम ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले को हराया।-मोजो राउली ने अपोलो क्रूज़ को हराया। आपको यह भी बता दें कि मोजो राउली ने दिसंबर 2018 से रॉ या स्मैकडाउन में कोई मैच नहीं लड़ा है।-WWE हॉल ऑफ फेमर बेथ फ़ीनिक्स का साथ देने के लिए नटालिया उनके साथ मौजूद रहीं। टैग टीम मैच में उन्होंने रूबी रायट-लिव मॉर्गन और लेसी इवांस और टैमिना स्नूका की टीमों को हराया।-मेन इवेंट मैच में WWE यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने बैरन कॉर्बिन के खिलाफ टाइटल रिटेन किया। View this post on Instagram Wherever @romanreigns goes, whether it’s #Raw, #SDLive, or #WWEBrussels, he’s reminding everybody that it’s his yard! A post shared by WWE (@wwe) on May 9, 2019 at 12:24pm PDT#WWEBrussels : @WWERomanReigns and @BraunStrowman VS @fightbobby and @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/ZUe4YCHrTi— Elias Yachou (@imaginox9) May 10, 2019Brussels is your yard now! @WWERomanReigns @WWE @WWEFrance #WWEBrussels #RomanReigns #TheBigDog #BelieveThat pic.twitter.com/9ECuNvPviG— Forton Axel (@axel_forton) May 9, 2019Such a man. @WWERollins #WWEBrussels pic.twitter.com/G8axUQFPP6— SHIELD💞 (@wondergirlsbae) May 9, 2019You burned it down tonight! #SethFreakinRollins @WWERollins #kingslayer #beastslayer #thearchitect #WWEBrussels #WWE pic.twitter.com/yARWtc1jzi— Forton Axel (@axel_forton) May 9, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं