WWE का लाइव इवेंट कोलंबस में हुआ, जिसमें रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। शो के मेन इवेंट में रोंडा राउजी ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप को नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड किया। हालांकि इस इवेंट की सबसे खास बात यह रही कि पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट ने स्टारकेड के बाद पहली बार टीवी पर वापसी की और शानदार तरीके से मुकाबला अपने नाम किया। इसके अलावा शो में कई शानदार चैंपियनशिप मैच देखने को मिले, तो आईसी चैंपियनशिप के नंबर कंटेंडर के लिए 15 मैन बैटल रॉयल भी देखने को मिला। आइए नजर डालते हैं कोलंबस में हुए सभी मैचों के परिणामों पर एक नजर:-अपोलो क्रूज ने 15 मैन बैटल रॉयल मुकाबले को जीता और अब उन्हें आईसी चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिलेगा। इस मैच में जैक रायडर, कर्ट हॉकिंस, राइनो, हीथ स्लेटर, जिंदर महल, कॉनर, विक्टर, नो वो जोस और टाइटस ओ नील ने भी हिस्सा लिया।-बॉबी लैश्ले ने इलायस को शिकस्त दी। -डीन एंब्रोज ने स्टील केज में हुए आईसी चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस को हराकर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। इस मैच में बैरन कॉर्बिन ने भी डीन एंब्रोज की पूरी मदद की, जिसके कारण रॉलिंस को शिकस्त झेलनी पड़ी। -नटालिया और एंबर मून ने लिव मॉर्गन और रूबी रॉयट को मात दी।-फिन बैलर ने ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर को शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की। -रॉ टैग टीम चैंपियंस बॉबी रूड और चैड गेबल ने ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मुकाबले में ऑथर्स ऑफ पेन औऱ रिवाइवल को शिकस्त देकर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। -साशा बैंक्स और बेली ने डैना ब्रुक और मिकी जेम्स को हराया। -स्टारकेड इवेंट के बाद ब्रे वायट ने पहली बार WWE में वापसी की और एक शानदार मुकाबले में सैथ रॉलिंस की मदद से बैरन कॉर्बिन को शिकस्त दी। -रोंडा राउजी ने मेन इवेंट में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में नाया जैक्स को हराकर अपने खिताब को रिटेन किया। Ladies rocked it! And I got to see @NatbyNature and @DanaBrookeWWE! #WWEColumbus #HolidayTour pic.twitter.com/8knMUKSUi4— Bridget ✌ (@bncramsey) December 28, 2018Seth Rollins and Dean Ambrose continue to try and fight through their differences at #WWEColumbus #DeanAmbrose - From WWE's Instagram pic.twitter.com/13MmBJC2zJ— Dean-Ambrose.Net (@DeanAmbroseNet) December 28, 2018@TheCurtHawkins looked very much ready for his first win...until he didn’t #WWEColumbus pic.twitter.com/qO1G2ILsQj— WWE (@WWE) December 28, 2018Get WWE News in Hindi Here