WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिका के फेयरफैक्स शहर के ईगल बैंक्स एरीना में हुआ। लाइव इवेंट में रॉ के कई सारे सुपरस्टार्स मौजूद नहीं थे, जैसे कि रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर, रोंडा राउज़ी। इन बड़े सुपरस्टार्स की गैरमौजूदगी में ब्रॉन स्ट्रोमैन मेन इवेंट मैच में नजर आए। द मॉन्स्टर ने बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ा।कंपनी द्वारा अमेरिका में शुुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को लाइव इवेंट कराए जाते हैं। इन लाइव इवेंटों के जरिए ज्यादा से ज्यादा फैंस को WWE से जोड़ा जाता है।फेयरफैक्स में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम-WWE रॉ टैग टीम चैंपियंस स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर की जोड़ी द रिवाइवल का सामना पूर्व चैंपियन बॉबी रूड और चैड गेबल के साथ हुआ। इस मैच में रिवाइवल ने जीत हासिल की।-WWE की नई विमेंस सुपरस्टार लेसी इवांस का सामना ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान डैना ब्रूक और नटालिया के साथ हुआ। इस मैच को लेसी ने अपने नाम किया।-ओटिस और टकर नाइट की टीम हैवी मशीनरी ने मिलकर द एस्सेंशन के विक्टर और कॉनर को पराजित किया।-WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बेली और साशा बैंक्स ने द रायट स्क्वॉड की रूबी रायट और लिव मॉर्गन को हराया।-WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फिन बैलर को बॉबी लैश्ले और लियो रश की दोहरी चुनौती से पार पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। यहां मैच जीतने में फिन बैलर पूरी तरह से कामयाब रहे।-जल्द ही WWE छोड़कर जाने वाले डीन एम्ब्रोज़ का सामना ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ। ड्रू मैकइंटायर ने डीन एम्ब्रोज़ को हराया।-सभी की नजरें शो के मेन इवेंट मैच पर टिकी हुई थी। ये एक नो डिसक्वालीफिकेशन मैच था, जिसमें बैरन कॉर्बिन और उनके दुश्मन ब्रॉन स्ट्रोमैन आमने सामने थे। मैच को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने नाम किया।I can't answer that question but this was my night! #wwefairfax pic.twitter.com/YMLm2x0JIM— Me (@00JD0) March 4, 2019Seeing #HeavyMachinery live was so cool. 🤩 @otiswwe @tuckerwwe #WWEFairfax. pic.twitter.com/TyQ0mQfuLK— Tiannah (@qtsweettt) March 4, 2019#WWEFairfax pic.twitter.com/2KTNIuHJhw— The Man of 1,004 Dad Jokes (@SeanNeutron) March 4, 2019Da champs. #WWEFairfax pic.twitter.com/FxSIkALegd— BayleyMedia (I’m not Bayley) (@BayleyPamBayley) March 4, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं