WWE अपने फैंस के लिए दुनियाभर में लाइव इवेंट करवाता रहता है, जिससे बाकी सुपरस्टार्स के चाहने वाले उन्हें देख सके। इस बार न्यू जर्सी, अटलांटिक सिटी शेहर में हुए लाइव इवेंट में विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी को नहीं देखा गया जबकि सैथ रॉलिंस और वापसी कर रहे है रोमन रेंस भी इस पूरे इवेंट से दूर थे। माना जा रहा था कि रेंस और रॉलिंस एक साथ दिखेंगे लेकिन फैंस को निराश होना पड़ा। lords of pain की रिपोर्ट्स के अनुसार इस पूरे इवेंट में फैंस के 7 मुकाबले देखने को मिले, साथ ही इलायस और अपोलो क्रूद का एक सैगमेंट फैंस के सामने आया। आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैंचलिए नजर डालते हैं रॉ के लाइव इवेंट के परिणामों पर-रॉ टैग टीम चैंपियंस द रिवाइवल ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए चैड गेबल और बॉबी रुड को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया। हैवी मशीनरी ने टैग मैच में द एस्सेंशन को ढेर किया। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फिन बैलर ने लियो रश और बॉबी लैश्ले को पराजित करते हुए खिताब को डिफेंड किया। नटालिया ने ट्रिपल थ्रेट मैच में डैना ब्रूक्स और लैसी इवेंस को मात दी। ड्रू मैकइंटायर ने अपने दुश्मन डीन एम्ब्रोज को एक बार फिर हराया। विमेंस टैग टीम चैंपियन बेली और साशा बैक्स ने रायट स्क्वॉड को ढेर किया। मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन के बीच नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच हुआ। ये मुकाबला फैंस को बेहद पसंद आया। स्ट्रोमैन ने जीत दर्ज की साथ ही स्ट्रोमैन को क्राउड से बढ़िया सपोर्ट मिला। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएंAnother successful defense of the Intercontinental Championship in #WWEAtlanticCity, so now I’m off to Fairfax, Virginia tonight for one last championship defense before RAW in Philadelphia, Pennsylvania. I hope I’m free of Lashley and Lio. pic.twitter.com/8qOgVrhgAW— Oliver Queen (NOT @FinnBalor) (@EchoedHysteria) March 3, 2019#WWEAtlanticCity amazing time at my first live event. @wwe #wwe pic.twitter.com/kRQQmFKaWs— Richie Brienza (@Richie_Brienza) March 3, 2019#TheLunaticFringe #DeanAmbrose showed up to #WWEAtlanticCity to get some retribution for what @DMcIntyreWWE did to him on #RAW. #SSWWE pic.twitter.com/F4RpzGd9xl— WWE Raw Africa (@WWERawAfrica) March 3, 2019@BaronCorbinWWE thanks for the great show in #WWEAtlanticCity tonight and acknowledging us. Here are a few pictures I took of you pic.twitter.com/HfUsIGnJO1— Amy Simons (@JersGirlAKS) March 3, 2019