इस हफ्ते WWE का कारवां चैट्टानूगा पहुंचा। यहां शानदार लाइव इवेंट स्मैकडाउन का देखने को मिला। रोस्टर के सभी मुख्य सुपरस्टार्स ने यहां प्रदर्शन किया। फैंस का अच्छा सपोर्ट यहां पर देखने को मिला। सुपरस्टार्स ने भी अच्छा प्रदर्शन यहां पर किया। रॉयल रंबल अब काफी नजदीक है। इस लिहाज से ये शो काफी अच्छा रहा। इस इवेंट में भी रॉयल रंबल का बिल्डअप देखने को मिला। इस इवेंट में दो चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। इसके अलावा टैग टीम मैच भी यहां पर हुए। मेन इवेंट में एक बार फिर रोमन रेंस का जलवा देखने को मिला। द उसोज के साथ मिलकर उन्होंने अपने दुश्मनों को हराया। फीन्ड ने भी अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की साथ ही साथ बेली ने भी अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। ये भी पढ़ें: 5 शानदार चीज़ें जो Royal Rumble से पहले आखिरी Raw में हो सकती हैं चैट्टानूगा में हुए सभी मैचों के नतीजे:-हैवी मशीनरी ने द रिवाइवल को हराया-मुस्तफा अली ने गुलक को दी मात-ब्रॉन स्ट्रोमैन और न्यू डे ने मिलकर नाकामुरा, सैमी जेन और सिजेरो को हराया-शेमस ने शार्टी जी को हराया-द फीन्ड ने डेनियल ब्रायन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की-बेली ने एलेक्सा ब्लिस और लेसी इवांस को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंंपियनशिप डिफेंड की-रोमन रेंस और द उसोज ने किंग कॉर्बिन, जिगलर और रॉबर्ट रूड को हरायाEverything was looking good for @AliWWE...and then @WWESheamus showed up! #WWEChattanooga pic.twitter.com/I17rAZcBGB— WWE (@WWE) January 20, 2020Right in the heart of @Titans territory, King @BaronCorbinWWE showed his true @Chiefs colors! #WWEChattanooga pic.twitter.com/knmpgq0R4A— WWE (@WWE) January 20, 2020A womans right.....with @itsBayleyWWE name on it.👊💅🏼👒 #RoyalRumble https://t.co/bphyvbsvU8— Lacey Evans ~ WWE Superstar (@LaceyEvansWWE) January 20, 2020