पिछले कुछ महीने में रॉ ब्रांड ने फैंस का मनोरंजन अच्छे से नहीं किया है। पहले के समय में फैंस को रेसलिंग काफी पसंद आती थी और WWE के शोज के दौरान उनका उत्साह देखा जा सकता था।
हालाँकि आजकल ऐसा देखने को नहीं मिलता है। WWE अपनी पूरी कोशिश करती है ताकि रॉ को शानदार बनाया जा सके लेकिन इसके बावजूद फैंस को कुछ ना कुछ ऐसा दिख जाता है जो उन्हें पसंद नहीं आता है।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने अपनी एंट्रेंस को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, दिग्गज पर साधा निशाना
खैर, अब रॉयल रंबल में थोड़ा ही समय बचा है। हर हफ्ते की तरह इस बार भी WWE कोशिश करेगी ताकि रॉ को शानदार बनाया जा सके। आइये जानें इस हफ्ते के शो के दौरान हमें कौनसी चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।
#5 ड्रू मैकइंटायर कहे की वह रॉयल रंबल मैच में दूसरे नंबर पर एंट्री लेंगे
जैसा ही हम सब जानते हैं, ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल मैच में सबसे पहले एंट्री करेंगे। ये कोई नहीं जानता है कि मैच में द बीस्ट का सामना सबसे पहले किस रेसलर के साथ होने वाला है। माना जा रहा है कि जिस रेसलर का मैच रेसलमेनिया में मौजूदा WWE चैंपियन के साथ होगा वही उनका सामना सबसे पहले करेगा। शायद वो लैसनर को टॉप रोप से एलिमिनेट भी कर सकता है।
फ़िलहाल ये कोई नहीं जनता है कि रॉयल रंबल में दूसरे स्थान पर कौनसा रेसलर आने वाला है। लेकिन रॉ में इसकी घोषणा की जा सकती है। वह लैसनर के बाद मैच में कदम रखने की अनाउंसमेंट कर सकते हैं। दोनों रेसलर्स के बीच रेसलमेनिया में मैच हर फैन देखना पसंद करेगा।
#4 रे मिस्टीरियो एक बार फिर से यूएस चैंपियन बन जाएं
बडी मर्फी को सैथ रॉलिंस की हील टीम में डाला गया था। ऐसा सिर्फ इसलिए किया गया होगा ताकि वह मिड-कार्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सके।
रॉ में रे मिस्टीरियो और एंड्राडे के बीच भी एक बड़ा लैडर मैच होने वाला है। इस मुकाबले में मिस्टीरियो जीत सकते हैं। इसके बाद हमें मर्फी और मिस्टीरियो का मैच आने वाले हफ्तों में दिख सकता है।
अगर पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन को पूर्व यूएस चैंपियन के खिलाफ जीत मिलती है तो इससे उनका करियर काफी अच्छा बन जाएगा।
हालाँकि ये भी देखना होगा कि WWE एंड्राडे को किस तरह से बुक करेगी। उन्होंने कुछ समय पहले ही टाइटल जीता है और अगर वह उसे इतनी जल्दी हार जाते हैं तो इससे उनका मोमेंटम ख़त्म हो सकता है।
#3 द वाइकिंग रेडर्स को एक नई टीम से चैलेंज मिले
पिछले हफ्ते द वाइकिंग रेडर्स का मैच द सिंह ब्रदर्स के खिलाफ हुआ था। दोनों टीम्स के बीच मुकाबला ज्यादा देर तक नहीं चला और सिंह ब्रदर्स की हार हो गयी। इस समय मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियंस को एक बड़ी टीम के खिलाफ दुश्मनी में डालना जरूरी है।
इस वजह से उनका सामना हमें एकम और रेज़ार से होते हुए दिख सकता है। ऑथर्स ऑफ़ पेन के पास इस समय बहुत मोमेंटम है और इस वजह से दोनों को टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करना चाहिए।
दोनों टीम्स की दुश्मनी में सैथ रॉलिंस या फिर बडी मर्फी भी शामिल हो सकते हैं और AoP की मदद करके उन्हें टाइटल जितवा सकते हैं।
#2 मुकाबले के बीच में ही बॉबी लैश्ले, लाना को छोड़कर चले जाएं
लाना, रुसेव और बॉबी लैश्ले के बीच चल रही स्टोरीलाइन में एक समय हर फैन का ध्यान था। लेकिन जबसे लैश्ले और लाना की शादी रिंग में हुई है, इस स्टोरीलाइन में मोमेंटम ख़त्म हो गया है। सोशल मीडिया पर भी इन रेसलर्स की चर्चा कम हो रही है।
इस वजह से ही इस स्टोरीलाइन को ख़त्म कर देना चाहिए। हमने देखा है कि लैश्ले को लाना द्वारा लिए गए कई फैसले पसंद नहीं आये हैं और वह उनसे पीछा छुड़ाना चाहते होंगे। ऐसा होता हुआ हमें रॉ में दिख सकता है।
वह लाना का साथ छोड़कर अपने पुराने किरदार में वापस आ सकते हैं। अगर चीज़ों को सही तरह से किया जाए तो लैश्ले रॉयल रंबल में लैसनर को एलिमिनेट करके उनका सामना भी कर सकते हैं।
#1 सैथ रॉलिंस के खिलाफ फेस रेसलर की टीम को मिले एक नया साथी
बडी मर्फी और एलिस्टर ब्लैक के बीच पिछले हफ्ते एक सिंगल्स मैच हुआ था। ब्लैक ने जीत दर्ज की और इससे मर्फी इतना गुस्सा हो गए थे कि वह रिंगसाइड से हिले ही नहीं। वह मेन इवेंट मैच तक वही रहे और जब सैथ रॉलिंस ने उनसे मदद मांगी तो मर्फी ने उनकी बात भी सुनी।
अब सैथ रॉलिंस कि टीम में 3 रेसलर्स हैं जबकि केविन ओवेंस के पास सिर्फ द बिग शो और समोआ जो का साथ है। ऐसा हो सकता है कि फेस टीम को एलिस्टर ब्लैक जॉइन कर लें।
वह मर्फी के साथ अपनी दुश्मनी को जारी रख सकते हैं। इसके अलावा केविन ओवेंस कि टीम में शामिल होने के बाद, उनके करैक्टर को भी काफी फायदा हो सकता है।