पिछले कुछ महीने में रॉ ब्रांड ने फैंस का मनोरंजन अच्छे से नहीं किया है। पहले के समय में फैंस को रेसलिंग काफी पसंद आती थी और WWE के शोज के दौरान उनका उत्साह देखा जा सकता था।
हालाँकि आजकल ऐसा देखने को नहीं मिलता है। WWE अपनी पूरी कोशिश करती है ताकि रॉ को शानदार बनाया जा सके लेकिन इसके बावजूद फैंस को कुछ ना कुछ ऐसा दिख जाता है जो उन्हें पसंद नहीं आता है।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने अपनी एंट्रेंस को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, दिग्गज पर साधा निशाना
खैर, अब रॉयल रंबल में थोड़ा ही समय बचा है। हर हफ्ते की तरह इस बार भी WWE कोशिश करेगी ताकि रॉ को शानदार बनाया जा सके। आइये जानें इस हफ्ते के शो के दौरान हमें कौनसी चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।
#5 ड्रू मैकइंटायर कहे की वह रॉयल रंबल मैच में दूसरे नंबर पर एंट्री लेंगे
जैसा ही हम सब जानते हैं, ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल मैच में सबसे पहले एंट्री करेंगे। ये कोई नहीं जानता है कि मैच में द बीस्ट का सामना सबसे पहले किस रेसलर के साथ होने वाला है। माना जा रहा है कि जिस रेसलर का मैच रेसलमेनिया में मौजूदा WWE चैंपियन के साथ होगा वही उनका सामना सबसे पहले करेगा। शायद वो लैसनर को टॉप रोप से एलिमिनेट भी कर सकता है।
फ़िलहाल ये कोई नहीं जनता है कि रॉयल रंबल में दूसरे स्थान पर कौनसा रेसलर आने वाला है। लेकिन रॉ में इसकी घोषणा की जा सकती है। वह लैसनर के बाद मैच में कदम रखने की अनाउंसमेंट कर सकते हैं। दोनों रेसलर्स के बीच रेसलमेनिया में मैच हर फैन देखना पसंद करेगा।