ब्लू ब्रांड का धमाकेदार लाइव इवेंट इस बार स्कॉटलैंड, ग्लासगो में हुआ । स्मैकडाउन के सभी बड़े सुपरस्टार्स इस लाइव इवेंट में मौजूद थे। एजे स्टाइल्स , समोआ जो, रुसेव, जैफ हार्डी, बैकी लिंच और कार्मेला जैसे रैसलर्स ने फैंस को अच्छे मैच दिए। जबकि सालों बाद WWE में वापसी कर रहे रे मिस्टीरियो नहीं दिखाई दिए, साथ ही रैंडी ऑर्टन की कमी खली। स्कॉटलैंड के लाइव इवेंट में कुल 9 मुकाबले फैंस को देखने को मिले।इस लाइव इवेंट में स्मैकडाउन की सभी चैंपियनशिप को लड़ा गया। विमेंस डिवीजन से लेकर टैग टीम टाइटल्स, यूएस चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप। रॉ-स्मैकडाउन और पीपीवी को फैंस टीवी पर देख सकते हैं लेकिन लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं। इसलिए लिए हमारी कोशिश रहती है कि सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स अापके लिए लेकर आते रहे। लाइव इवेंट में लाइट्स और रौनक थोड़ी कम होती है। जिस तरह हम हाई वोल्टेज एक्शन टीवी पर देखते हैं उससे थोड़ा कम लाइव इवेंट में होता है।नजर डालते हैं स्कॉटलैंड में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के परिणामों पर--शिंस्के नाकामुरा ने जैफ हार्डी को हराकर यूएस टाइटल को रिटेन किया। -डबल डिसक्वालिफिकेशन के जरिए सैनिटी बनाम ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन का मैच खत्म हुआ।-मैंडी रोज और सोन्या डेविल को असुका-नेओमी ने हराया।-वूल्फगैंग ने कैनी विलियम को ढेर किया।-स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन द बार (शेमस-सिजेरो) ने द उसोज और न्यू डे को हराकर अपने खिताब को रिटेन किया।-लाना और रुसेव की शानदार जोड़ी ने कार्मेला और आर ट्रुथ को हराया।-शेल्टन बेंजामिन ने एंड्राडे अल्मास को पराजित किया।-स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने अपनी दुश्मन शार्लेट को फिर से हराया और टाइटल डिफेंड किया।-WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने मेन इवेंट में अपने दो दुश्मन समोआ जो और डेनियल ब्रायन के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया। ये ट्रिपल थ्रेट मैच काफी जबरदस्त रहा लेकिन अंत में चैंपियन ने अपने खिताब को बचा लिया।WWE की ब्रेकिंग और अहम खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें@ShinsukeN thank you for coming back to #WWEGlasgow pic.twitter.com/CFb1eINaNd— Louise Kane✏🎨🎬🎥🎮 (@WhatsMyName1988) November 11, 2018@WWE_MandyRose in #WWEGlasgow #wewantmandy pic.twitter.com/iaNd6Ym0by— Wayne Clark (@Wayne_JClark) November 11, 2018Follow Your Fire 🔥🤞🔥Being apart of @WWEUK show at the @TheSSEHydro was rare! #WWEGlasgow pic.twitter.com/FnioTPU8mV— Kenny Williams (@KennyWilliamsUK) November 11, 2018Brilliant night my son and i loved it Too Sweet !! #WWEGlasgow pic.twitter.com/xf1YkPloC0— The Elf of Elbrook C (@GCraigSpence) November 11, 2018.