डब्लू डब्लू ई (WWE) ने सेंट जॉन में एक लाइव इवेंट रखा था। इस लाइव इवेंट में कई बड़े सुपरस्टार ने हिस्सा लिया। WWE ने रॉ और स्मैकडाउन लाइव के बाद एक और जबरदस्त शो दिया और इस शो में हमें एक शानदार मेन इवेंट भी दिखा। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने इस लाइव इवेंट में धमाल मचाया। फैंस ने भी इस शो का मजा लिया और सुपरस्टार्स को सपोर्ट किया। आइए इस लाइव इवेंट में हुए सभी मुकाबलों के परिणामों पर एक नजर:-रिकोशो ने सिजेरो को एक शानदार मैच में दी मात।-सेड्रिक एलेक्जेंडर ने रॉबर्ट रूड को हराया।-द रिवाइवल का शानदार प्रदर्शन हमेशा की तरह जारी रहा। ट्रिपल थ्रैट मैच में द रिवाइवल ने द ओसी और जैक राइडर, कर्ट हाकिंस को हराया।-रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने लेसी इवांस को हराया। ये रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच था। -टाइटस ओ नीलल ने मोजो राउली को दी मात।-विमेंस टैग टीम चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और निकी ने नटालिया और डाना ब्रूक को दी मात। -स्ट्रीट फाइट में यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने बैरन कॉर्बिन को हराया। Agreed https://t.co/yy358ADsnf— Matt Cardona (@ZackRyder) September 7, 2019#WWESaintJohn Candid from jecrtr on Instagram #SethRollins pic.twitter.com/06t1HKDOHm— Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) September 7, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं