WWE इस समय यूके टूर पर है और यहां पर लाइव इवेंट (Live Event) का आयोजन भी किया गया। यह इवेंट न्यू कैसल, यूके में हुआ, जिसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई प्रमुख सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), बैकी लिंच (Becky Lynch), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), जिंदर महल (Jinder Mahal) जैसे सुपरस्टार्स यूके टूर का हिस्सा हैं।हालांकि ऐसे कई प्रमुख सुपरस्टार्स हैं, जिनकी कमी फैंस को खलने वाली है, क्योंकि वो यूके टूर का हिस्सा नहीं है। इसमें WWE चैंपियन बिग ई, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, बॉबी लैश्ले, द उसोज, शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं, जोकि यूके टूर पर नहीं गए हैं।इसके बावजूद Live Event में कई जबरदस्त मुकाबले हुए और शो में कुल मिलाकर 2 चैंपियनशिप मैच भी हुए। आईसी चैंपियनशिप और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबले फैंस को देखने को मिले। शो के मेन इवेंट में बैकी लिंच ने अपनी विमेंस चैंपियनशिप को बियांका ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड किया। इसके अलावा जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर के बीच मुकाबला देखने को मिला, तो साथ ही में केविन ओवेंस और बैरन कॉर्बिन एवं अपोलो क्रूज-शिंस्के नाकामुरा की फिउड Live Event में भी जारी रही। फैंस को कुल मिलाकर इवेंट में 6 जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। इसमें एक सिक्स मैन टैग टीम मैच, एक टैग टीम मैच, 4 सिंगल्स मैच शामिल थे। ड्रू मैकइंटायर और बैकी लिंच जैसे स्टार्स को यूके टूर पर फैंस की तरफ से जबरदस्त रिएक्शन भी मिला और फैंस ने इनके मैचों को काफी पसंद भी किया। WWE Live Event, न्यू कैसल में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार है:-) WWE सुपरस्टार्स द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड) ने टैग टीम मुकाबले में चैड गेबल और ओटिस को शिकस्त दी।-) WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने सिंगल्स मुकाबले में हैप्पी कॉर्बिन (बैरन कॉर्बिन) को हराया।-) डॉमिनिक मिस्टीरियो, रे मिस्टीरियो और फिन बैलर ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में सैथ रॉलिंस, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को हराया।-) शिंस्के नाकामुरा (विद रिक बूग्स) ने अपोलो क्रूज (विद कमांडर अजीज) को हराते हुए WWE आईसी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।-) ड्रू मैकइंटायर ने अपने पूर्व साथी और बड़े दुश्मन जिंदर महल को स्ट्रीट फाइट में हराया। -) बैकी लिंच ने मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर को शिकस्त देते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया। WWE@WWE.@DMcIntyreWWE is back home in the UK! #WWENewcastle1:49 AM · Sep 20, 20212626223.@DMcIntyreWWE is back home in the UK! #WWENewcastle https://t.co/lO9hgazHBWWWE@WWE#WWENewcastle is ready to rock with King @ShinsukeN and @rickboogswwe!1:16 AM · Sep 20, 20211413200#WWENewcastle is ready to rock with King @ShinsukeN and @rickboogswwe! https://t.co/OnqUJKCAGhNikkiCenaUK@WWESignGirlUKMason waited patiently for you @BeckyLynchWWE and he wasn't disappointed..#WWENewcastle you were awesome and Mason adores you, he can't walk because of his cerebral palsy so couldn't get to the front but I held his sign up for him and we know you saw it..he's a very happy boy. 😉4:29 AM · Sep 20, 202135126Mason waited patiently for you @BeckyLynchWWE and he wasn't disappointed..#WWENewcastle you were awesome and Mason adores you, he can't walk because of his cerebral palsy so couldn't get to the front but I held his sign up for him and we know you saw it..he's a very happy boy. 😉 https://t.co/vFAgUZlmj8Croutzy@Croutz4@WWE UK was unreal! @BeckyLynchWWE did her best to make us hate her, but us Brits will always love you 🔥 The GOAT 🐐 #WWE #WWENewcastle2:37 AM · Sep 20, 202116949@WWE UK was unreal! @BeckyLynchWWE did her best to make us hate her, but us Brits will always love you 🔥 The GOAT 🐐 #WWE #WWENewcastle https://t.co/1cc762ZBvA