WWE: WWE ने 25 अक्टूबर को म्यूनिख, जर्मनी में लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इसमें सिर्फ रॉ (Raw) रोस्टर के प्रमुख सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला।
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के अलावा विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप, अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए लाइव इवेंट में मुकाबले देखने को मिले। इस इवेंट में रोमन रेंस को धोखा देने वाले जे उसो भी दिखाई दिए और उन्होंने सैमी ज़ेन के साथ मिलकर टैग टीम मुकाबले में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन को शिकस्त दी।
इसके अलावा सैमी ज़ेन, जे उसो, रिया रिप्ली, गुंथर, कोडी रोड्स, फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज की। बैकी लिंच, ड्रू मैकइंटायर, नाया जैक्स, शेना बैज़लर जैसे प्रमुख स्टार्स ने शो में कोई मैच नहीं लड़ा और उनकी कमी खली। इस आर्टिकल में हम आपको WWE लाइव इवेंट के रिजल्ट्स बताने वाले हैं।
WWE Live Event (25 अक्टूबर) में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) सैमी ज़ेन ने नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो को DQ के जरिए हराया। जेडी मैकडॉनघ ने ज़ेन पर अटैक किया और फिर जे उसो ने आकर ज़ेन को बचाया, जिसके बाद टैग टीम मैच बुक हुआ।
-) जे उसो और सैमी ज़ेन ने टैग टीम मुकाबले में जेडी मैकडॉनघ और डॉमिनिक मिस्टीरियो को करारी शिकस्त दी। डॉमिनिक मिस्टीरियो को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।
-) रिया रिप्ली ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मैच में राकेल रॉड्रिगेज़ को हराया और अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) WWE आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर और ब्रॉन्सन रीड के बीच सिंगल्स मैच हुआ। रिंग जनरल ने 150 किलो के रीड को हराते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) कोडी रोड्स और द मिज़ के बीच सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें जीत अमेरिकन नाईटमेयर की हुई।
-) द इम्पीरियम के जियोवानी विंची और लुडविग काइजर ने टैग टीम मुकाबले में द अल्फा अकादमी के चैड गेबल और ओटिस को मात दी।
-) अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट का मुकाबला कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ हुआ। जजमेंट डे मेंबर्स ने न्यू डे को हराते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) सैथ रॉलिंस ने मेन इवेंट में शिंस्के नाकामुरा को हराया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने म्यूनिख में हुए WWE Live Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)